फर्जी दरोगा बनकर नीलामी की गाड़ी दिलाने की बात कर लूटा ₹20000, आरोपी वसीम गिरफ्तार

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में फर्जी दरोगा बन कर पीड़ित से नीलामी की गाड़ी दिलाने की बात कर कूटरचित ढंग से 20000 रुपए ले लेने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

भदोही पुलिस के मुताबिक थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27.05.2021 को वादी नियाज खान पुत्र झुल्लू निवासी बस स्टैंड गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया कि आरोपी द्वारा अपने को फर्जी दरोगा के रुप में जनपद में नियुक्ति बता कर मुझसे नीलामी की गाड़ी दिलाने की बात कर कूटरचित ढंग से 20000 रुपए ले लिया गया है।

उक्त शिकायत के संबंध में एक मुकदमा धारा- 170 , 406 , 419 , 420 IPC का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त मोहम्मद वसीम पुत्र सोबराती निवासी सदर बाजार थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ को बस स्टैंड गोपीगंज से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि गोपीगंज थाने में दर्ज शिकायत में वादी ने बताया था कि दिनांक 22/5/2021 को मो. वसीम पुत्र मो. सुब्रती नामक एक आदमी मेरे दुकान के बगल मुझसे मिला बात ही बात मे उसने मुझे बताया कि मै औराई थाने मे दरोगा के पद पर कार्यरत हूँ।

प्रार्थी बातों ही बातों मे उससे परिचय हो गया अगले दिन दिनांक 23/05/2021 को व पुनः मेरे दुकान के बगल आया और बताया कि औराई थाने में चार पहिया गाड़ी की निलामी हो रही है। अगर आपको चार पहिया वाहन चाहिए तो मै उचित दर पर दिला दूंगा उसने मुझसे 20000 ( बीस हजार रुपया ) और मेरी मम्मी का आधार कार्ड ले लिया।

प्रार्थी को कुछ दिन मे शक हुआ तो मैने औराई थाने के माध्यम से उसके बारे में मालूम किया तो यह पता चला कि न तो वो दरोगा है और न तो व औराई थाने मे कार्यरत है। प्रार्थी उसे और पैसे देने के बहाने से घर पर बुलाया और उसको थाने पर ले गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ओडिशा: अब हाई स्कूलों व कॉलेजों में आपदा व महामारी प्रबंधन पढ़ाएगी नवीन सरकार

Next Story

UP: दुकान में बुलाकर तमंचे के बल पर नाबालिग दलित का किया रेप, आरोपी विनयामीन गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…