नईदिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) तथा शी-विंग्स ने मासिक धर्म पर जागरूकता कार्यक्रम तथा डूसू लीगल सेल ने आयोजित किया विधि जागरूकता कार्यक्रम । दो अलग-अलग कार्यक्रमों में क्रमशः नवाजुद्दीन सिद्दीकी व अमृता राव तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने छात्रों को संबोधित किया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेतृत्वित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के द्वारा आज डीयू नार्थ कैंपस में क्रमश: मासिक धर्म तथा विधि जागरूकता के संबंध में दो अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ ।
डूसू तथा शी-विंग्स के तत्वावधान में आयोजित मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी तथा अमृता राव ने बदलते समाज में मासिक धर्म संबंधी मिथकों को तोड़ लैंगिक समानता युक्त समाज बनाने की बात कही ।
वहीं दूसरे कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की लीगल सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि , ” छात्रों के भीतर नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण है , राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ते हुए सामूहिक प्रयास से अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास करना ही छात्रों का उद्देश्य होना चाहिए ।” लीगल सेल के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगा ।
डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि , ” छात्रसंघ अपनी सक्रिय तथा रचनात्मक भूमिका के माध्यम से विश्वविद्यालय में बदलाव हेतु प्रतिबद्ध है , हम यह आशा करते हैं कि ऐसे कार्यक्रम विविध विषयों पर छात्रों को जागरूक करने के साथ उनका दायरा बढ़ाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे ।”