नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिखों के जान को खतरा बताते हुए उन्हें वहां से निकालने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में जयवीर शेरगिल कहते हैं “अफगानिस्तान में तालिबान का आक्रमण बढ़ गया है। अफगानिस्तान में मानवीय संकट पैदा कर दिया है, इस प्रकार, भारत सहित लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। लगभग 650 सिख और 50 हिंदू अफगानिस्तान में फंस गए हैं और तालिबान के लिए भारतीय मूल के अल्पसंख्यकों को मारने के लिए बैठे लक्ष्य बन गए हैं।”
“भारत के अल्पसंख्यकों पर हमलों के कई प्रकरण , विशेष रूप से तालिबान द्वारा पक्तिया के चमकनी क्षेत्र में स्थित पवित्र गुरुद्वारा से “निशान साहिब” को हटाने का हालिया शर्मनाक कृत्य, काबुल में गुरुद्वारा हर राय साहिब पर हमले के दौरान 25 सिखों की हत्या, 1 जुलाई, 2018 को जलालाबाद में आत्मघाती हमला जिसमें 19 सिख और हिंदू मारे गए थे, इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अफगानिस्तान अब भारतीय मूल के हिंदू / सिखों के लिए एक सुरक्षित देश नहीं है।”
पत्र के अंत में उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “भारत सरकार हिंसा में फंसे लगभग 700 सिखों और हिंदुओं को विशेष वीजा देने पर विचार कर सकती है। और उन्हें (सहमति के आधार पर) उसी पैटर्न पर तुरंत (सहमति के आधार पर) निकाला जा सकता है जैसा कि वर्ष 2020 में किया गया था। इन लोगों ने अपनी आजीविका खो दी है, इसलिए भारत सरकार उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान कर सकती है।”