SI के लिए जनरल की 100 में 27 सीटें व 7 साल, आरक्षित को 73 सीटें 20 साल…?

भोपाल (MP) : SI बनने के लिए जनरल की 100 में 27 सीटें व 7 साल आरक्षित को 73 सीटें 20 साल होंगी जिसकी चिंता अभ्यर्थियों के अलावा उनके परिजन को भी हो रही है |

प्रदेश में SI बनने के लिए प्रदेश के युवाओं को अधिक मशक्कत करनी होगी, कंपटीशन कई गुना बढ़ गया है लेकिन वहीं अवसर के साथ मौके भी कम हैं |

लगभग 40000 पदों के लिए SI की भर्तियाँ आने वाले समय में होनी वाली है जिसके लिए व्यापम कभी भी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है |

SI यानी सब इंस्पेक्टर बनना अनारक्षित वर्गों के लिए अब दूभर होने वाला है क्योंकि राज्य में गैर आरक्षित वर्गों के लिए 100 में से सिर्फ़ 27 सीटें ही बचेंगी | हाल ही में कमलनाथ सरकार नें 10% आर्थिक आरक्षण व 27% ओबीसी आरक्षण वाला विधेयक विधानसभा में पास करवा दिया है | साल के अंत में या अक्टूबर-नवंबर में SI की परीक्षा होती है इसमें वर्गानुसार आपको परीक्षा में बैठने के लिए अवसर दिए जाते हैं वहीं सीटें भी कम होंगी | अनारक्षित वर्गो SC/ST/OBC के लिए परीक्षा में बैठने की उम्र 18 साल से 38 साल तक है जबकि EWS सहित जनरल के लिए यह 18 से 25 साल तक है |

MPSI SOURCE PEB

उधर परीक्षा में बैठने के लिए महिलाओं को 33% आरक्षण की सुविधा दी गई है और अगले पड़ाव फिजीकल, लम्बाई में भी कुछ राहत होने से उनके अवसर अधिक हो सकते हैं |

इधर इतने कंपटीशन के बाद अनारक्षित वर्गों के लिए मेरिट का सवाल भी आता है कि क्या अच्छे नंबर आने के बावजूद भी उनका सलेक्शन नहीं हो पाएगा ?

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘जातिगत आरक्षण से जातियों में विसंगतियां आती हैं इसलिए आर्थिक आरक्षण लागू हो’- हिंदू महासभा

Next Story

वीडियो: ‘क्रिकेट टीम में 8 ब्राह्मणों की वजह से भारत हारा विश्वकप’-कांग्रेस नेता, उदितराज

Latest from फलाने की पसंद