शाहनवाज हुसैन: रैली से पहले ग्रेनेड हमला, मंच पर तिरंगा फहरा बोले- मैं शाहनवाज तिरंगा उठा रहा हूँ

अनन्तनाग: जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों के लिए आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की रैली से पहले हमला किया गया।

जिसमें एक जवान घायल हो गया, हमले वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होनी थी। हालांकि हमले के बावजूद शहनवाज़ व जम्मू कश्मीर भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता ने अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला अनंतनाग जिले में बिजबेहरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि आज बिजबेहरा में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, तभी रास्ते में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के आरओ जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हर कोई ठीक है और यह हमला जम्मू कश्मीर भाजपा कार्यकर्ताओं के जुनून और प्रतिबद्धता को कम नहीं करेगा। ना झुकेंगे, ना रुकेंगे।

शाहनवाज ने कहा कि आतंकवादी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कश्मीरी भागीदारी से इतना डरते हैं कि उन्होंने 2 स्थानों पर हमला किया- बिजबेहरा और अवंतीपोरा। हालाँकि, कश्मीरियों ने अपना मन बना लिया है और पीएम मोदी जी की विकास नीतियों के साथ हैं। हमले के बावजूद, बिजबेहरा में रैली, जो महबूबा मुफ्ती का गृह शहर है, एक बड़ी सफलता थी और कश्मीरियों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया।

इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने हाथ में तिरंगा लेकर महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि को जो कहते थे कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा, आज उन्ही के गढ़ बिजबेहरा में मैंने एक जन सैलाव को संबोधित करते हुए लहराया तिरंगा। मैं सैयद शाहनवाज हुसैन तिरंगा फहरा रहा हूँ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पढ़िए: UP की गड्ढेदार सड़के आखिर क्यों दें रही है वाहन की गद्देदार सीट को चालक की कमर बचाने की चुनौती

Next Story

‘ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ हवन हुई थी खाने की कमी’- वाला किताब से हिस्सा हटाएगी कर्नाटक सरकार

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…