पाक में सिख न्यूज एंकर के भाई को भूना, हत्यारे ने फ़ोन कर दी मृतक परिजनों को सूचना

पेशावर: गुरु ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले के 2 दिन बाद ही पाकिस्तान से एक और स्तब्ध करने वाली खबर आई है।

पाक के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में 25 साल के युवा सिख एंकर के भाई की पाकिस्तान में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे भारत में पाक स्थित अल्पसंख्यकों के ऊपर बढ़ रहे हमलो पर गुस्सा देखने को मिल रहा है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार मृत युवक का नाम रविंद्र सिंह बताया जा रहा है जिनके भाई ‘पब्लिक न्यूज़’ में बतौर एंकर कार्य कर रहे थे। मृत युवक के भाई हरमीत सिंह के अनुसार उनका भाई बेहद ही खुशहाल व्यक्ति था व सभी से मिल जुलकर रहता था।

हरमीत सिंह ने बताया कि कुछ ही दिन बाद उनके भाई की शादी होने वाली थी जिसकी शॉपिंग करके हरमीत हाल ही में मलेसिया से वापस आये थे.

वही मृत युवक के घरवालों के अनुसार जिस व्यक्ति ने रविंद्र की हत्या की थी उसने ही उन्हें इस बात की सूचना फ़ोन करके दी।

मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से तुरंत इस मामले पर कार्यवाई करने की मांग की है वही पंजाब के सीएम कप्तान अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना पर दुःख जताते हुए इमरान खान से तुरंत कार्यवाई की मांग करी है।

आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना पर पाक को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इससे मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है !

वही मामला सामने आने के बाद रविंद्र सिंह के भाई का वीडियो सामने आया जिसमे उन्होंने पाक सरकार पर सवाल उठाये हैं।

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर: NRC के लिए मेरे पास रिकॉर्ड नहीं, 12 मई को वोटिंग कार्ड से डाली थीं वोट !

Next Story

आरक्षण का दर्द, 8 सालों के प्रयास में भी सामान्य वर्ग को नौकरी नहीं: बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का परिवार

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…