लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर राज ठाकरे के बाद अब मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी जताई आपत्ति

मध्यप्रदेश– जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान की आवाज पर आपत्ति जताई हैं। उन्होंने कहा ‘देश में कानून सबके लिए एक हैं’ और इसका पालन भी होना चाहिए और लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई जानी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि साल में कार्यक्रम विशेष के मौके पर लाउडस्पीकर पर अजान हो तो समझा भी जा सकता है, लेकिन अगर रोज रोज हो तो यह ठीक नहीं हैं।

धर्म का अर्थ होता है कर्तव्य

जबलपुर में कार्यक्रम में अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म को मानने वाली हूँ, और धर्म का पहला कर्तव्य भी यही होता है कि मेरी बजह से किसी को कोई दुख या तकलीफ न पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दूओं को भी जागृत करने की आवश्यकता है, जिससे हमारे बीच भजन संध्या जैसे कार्यक्रम हमेशा होते रहें। जिससे लोगों के मन में हमारे धर्म के प्रति आस्था और सम्मान भाव बना रहें।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी

इससे पहले मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे खुली चेतावनी दे चुके हैं, उन्होंने कहा कि अगर 3 मई तक महाराष्ट्र की मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद नही किए गए तो हम भी रोज लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगें।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हरियाणा- दलित महिला द्वारा दुष्कर्म की शिकायत पर कोर्ट ने कहा कि सहमति से बनाए गए संबंध दुष्कर्म नही, आरोपी को किया बरी

Next Story

MP में एक वर्ष में बढ़े तीन गुना अधिक SC-ST एक्ट के मामले, 100 करोड़ बटा मुआवजा लेकिन पाए गए 91 फीसदी फर्जी

Latest from Spiritual

परीक्षा के दौरान ब्राह्मण छात्र को जनेऊ उतारने के लिए किया मजबूर, अखिल भारतीय ब्राह्मण मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग

बजाली- असम के बजाली जिले में एक ब्राह्मण छात्र की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का…

MP: जबलपुर में महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन ने अपने हाथों में लिया, ट्रस्ट के नाम है 23 एकड़ भूमि

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अब महादेव मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन शासन संभालेगा जिसके आदेश…