आयोध्या: आयोध्या के धन्नीपुर में बनने जा रही मस्जिद को मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हराम बताया है। दरअसल ओवैसी कर्नाटक के बीदर में ‘सेव कॉन्स्टिट्यूशन-सेव इंडिया’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने बाबरी ढांचे के बदले बन रही नई मस्जिद को मस्जिद ए जीरार बता डाला। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी मस्जिद में चंदा देना व नमाज पढ़ना दोनों हराम है।
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में प्रभु श्री राम मंदिर को बनाने की हरी झंडी देते हुए बाबरी मस्जिद की जगह आयोध्या में ही 5 एकड़ ज़मीन सुन्नी पक्ष को दी थी। अब उसी स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए चंदा जुटाने के प्रयास तेज चल रहे है।
वहीं इस मस्जिद के खिलाफ ओवैसी भी काफी पहले से बोलते आ रहे है। जिसके बाद उन्होंने इस तरफ की मस्जिद को ही इस्लाम के खिलाफ बता दिया है।
बड़े मुस्लिम नेता के आयोध्या मस्जिद के खिलाफ दिए गए बयान से यह साफ़ है कि अब मस्जिद को कई मुस्लिम संगठन व पक्ष मान्यता नहीं देंगे। जिससे मस्जिद ट्रस्ट को मिलने वाले चंदे व समर्थन में भारी कमी दर्ज की जाएगी।
इसी मुश्किलों का अंदाजा लगाते हुए आयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव ने तुरंत ओवैसी पर हमला करते हुए इसे राजनैतिक दृष्टि से दिया गया बयान बताया है। उनके मुताबिक ओवैसी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसे बयान दें रहे है।
ज्ञात होकि ओवैसी आने वाले यूपी विधानसभा के लिए अपनी कमर कस चुके है। ऐसे में वह मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए बयानबाजी को तेज बनाये हुए है।