प्रूफ वालों को वायुसेना का करारा जबाव ‘हम टारगेट उड़ाते हैं लाशें गिनना काम नहीं…’

नईदिल्ली : बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सबूत मागने वालों को वायुसेना नें करारा जवाब देते हुए कहा कि ” हम यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कितने लोग मारे गए। ”

धनोआ ने कहा, ‘‘ हम मरने वालों की गिनती नहीं करते। हम बस इतना गिनते हैं कि कितने ठिकानों पर निशाने लगे और कितनों पर नहीं। ’’

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अभियान के बाद क्षति आकलन में केवल उन लक्ष्यों की गिनती की जाती है जिनपर निशाना लगा और जिनपर नहीं ।

धनोआ ने कहा, ‘‘ हम मरने वाले लोगों की गिनती नहीं करते। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वहां कितने लोग मौजूद थे।’’

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की संख्या के संबंध में बयान सरकार जारी करेगी।

बम के निशानों से दूर गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी रिपोर्ट इससे बिल्कुल अलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने बयान में निशाने की स्पष्ट व्याख्या की है। और अगर हमारा प्लान लक्ष्य को निशाना बनाने की थी तो हमने उसे निशाना बनाया। अन्यथा बौखला कर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई क्यों करता। ’’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्लीवालों के बुरे दिन, विश्व की सबसे प्रदूषित सिटी में दिल्ली फिर टॉपर: रिपोर्ट

Next Story

सुप्रीमकोर्ट के 13 प्वाइंट आरक्षण को पलटने के लिए अध्यादेश 2 दिन बाद: जावड़ेकर

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…