70 वर्षीय राजपूत बुजुर्ग को दलितों ने घसीटकर पीटा, खेत पर किया कब्जा फिर लगाया SC-ST एक्ट

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बटाई पर दिए खेत का पैसा मांगने पर एक बुजुर्ग को बुरी तरह मार पीटकर उसको गांव में घुमाया गया। साथ ही बुजुर्ग पर पोक्सो और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। मामला जिले के पोथी गाँव का है जहाँ के रहने वाले शेर सिंह चौहान ने दलित समाज के लोगों को बटाई पर अपना खेत दिया था। हालाँकि बटाई का 1 लाख 20 हजार मांगने पर आरोपियों ने उन्हें भगा दिया और खेत पर भी कब्जा जमा लिया। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उन्होंने ट्रेक्टर ले जाकर जब अपने खेत को जोतना शुरू किया तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया।

शरीर हुआ फ्रैक्चर
शेर सिंह ने अपनी FIR में बताया कि उन्हें लाठी डंडों से मारा गया जिससे उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गया है। साथ ही आरोपी जीतेन्द्र ने उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। इस हमले में गोली उनके पास से होकर गुजर गई। हालाँकि इसके बाद आरोपी और उग्र हो गए और उन्हें पीटते हुए गांव में घूमने लगे।

टैक्टर से घसीट के नीचे गिराया
नियो पॉलिटीको से बातचीत में शेर सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 70 वर्ष हो गई है और आरोपियों ने उन्हें घसीट कर मारा पीटा। इस प्रकरण की वीडियो भी बनाई गई जिसे आरोपियों ने खुद वायरल की। शेर सिंह ने बताया कि वह राजपूत समाज से आते हैं और आरोपी जाटव हैं। आये दिन वे उन्हें एससी एसटी एक्ट के झूठे मुक़दमे में फसाने की धमकी देते रहे हैं। इससे पहले भी पैसों के लेन देन को लेकर दोनों को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं जिसपर थाने में आरोपियों ने पैसे लौटाने की बात कही थी। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मंदबुद्धि वृद्ध महिला के साथ किया दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपी हमीरा अहिरवार को सुनाई 10 साल की सजा, लगाया जुर्माना

Next Story

यूपी- जाति देखकर किसानों से ब्याज वसूलेगा बैंक, वन टाइम सेटलमेंट योजना के समाप्त होने के बाद लिया फैसला

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…