आर्थिक संकट के मौसम में, पाक को मिलने वाले 1.6 अरब डॉलर के अमेरिकी पैकेज पर रोक

अमेरिका( वाशिंगटन डीसी) : आर्थिक तंगी के झमेले में पड़ चुके पाकिस्तान की मुश्किलें एक बार फिर अमेरिका ने बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) द्वारा कड़ी शर्ते थोप देने के बाद पाकिस्तान को महा शक्ति से मिलने वाली वित्तीय सहायता से भी वंचित होना पड़ सकता है।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय से मिल रहे ज्ञान के अनुसार अमेरिका पाकिस्तान को मिलने वाली 1.66 बिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगाने जा रहा है।



साल के शुरूआती ट्वीट में ही पाकिस्तान की धज्जिया बिखेरते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी खोटी सुनाई थी जिसके बाद तमतमाए पाकिस्तान की ओर से कड़े शब्दों में इसकी निंदा की गई थी।

नीतिकारों की दुनिया के पंडितो द्वारा आशंका जताई जा रही थी की पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान के आने के बाद शायद अमेरिका के रुख में थोड़ी नरमी निकल कर आये पर उसकी संभावनाएं भी अब धूल फाँकने लगी है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ई-मेल के जरिए दागे गए सवालों के जवाब में कहा की “पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी गई है”।

हालाँकि रोके जाने का स्पष्ट कारण निकल कर अभी सामने आना बाकि है पर पिछले कारनामो से लग यही रहा है की पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर खींची गई नीति से अमेरिकी महकमा खुश नहीं है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हाई कोर्ट ने दिया था यूनिवर्सिटी में अनारक्षित सीट बढ़ाने के पक्ष में फैसला, केंद्र लोकसभा में बिल लाकर पलटेगी निर्णय

Next Story

इंडोनेशिया में 31 फुट लम्बी व्हेल मिली मृत, पेट से निकला 6 किलो प्लास्टिक

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…