मुंबई : सोशल मीडिया से उठे विरोध के बाद बॉलीवुड एक्टर परेश रावल नें भी टिकटॉक बैन की माँग की है।
युवाओं पर दुष्प्रभाव को लेकर भारत में टिकटोक पर प्रतिबंध की माँग काफी तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक के खिलाफ आवाजें उठाई गई हैं।
आज बालीवुड एक्टर परेश रावल नें अपने बयान में है कि टिक टॉक पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उनके इस मुहिम में आध्यत्मिक गुरु स्वामी दीपंकर भी टिक टॉक पर रोक की मांग की है।
BAN TIK TOK .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 19, 2020
BAN TIK TOK.
— Swami Dipankar (@swamidipankar) May 19, 2020
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) चीफ रेखा शर्मा ने TikTok पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र को खत लिखने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक्कॉक पर अपमानजनक सामग्री को लेकर उठे विरोधों के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि वह टिक्कॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत सरकार को लिख रही हैं, क्योंकि यह ऐप न केवल आपत्तिजनक वीडियो बल्कि युवाओं को ‘असुरक्षित जीवन’ की ओर भी अग्रसर कर रहा है।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】