लखीमपुर कांड के बाद अशांति फैलाने की कोशिश, लखनऊ में थाने के सामने फूंकी गई पुलिस की गाड़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई दुर्घटना के बाद राजधानी लखनऊ में अशांति फैलाने की कोशिश शुरू हो गई है। अब पुलिस थाने के सामने ही गाड़ी को फूंक दिया गया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लखीमपुर जाने की योजना थी हालांकि कानून व्यवस्था के कारण प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इसके विरोध में अखिलेश अपने आवास के समीप धरने पर बैठ गए। देखते देखते काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी जुट गए और नारेबाजी करने लगे।

जहां धरने पर बैठे हैं वहीं से 200 मीटर दूर गौतम पल्ली थाना है वहां पुलिस की जीप में आग लगा दी गई है, जिससे पुलिस की जीप पूरी तरह से जल गई है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू भी पा लिया।

आग किसने लगाई, ये पूछे जाने पर पुलिस वालों ने कहा कि कुछ देर पहले ही वो जीप से उतर कर थाने के अंदर चले गए थे। पता नहीं इतने में ये किसने किया।

वहीं इसी सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर थाने के सामने (जीप) जली है तो पुलिस ने जलाई होगी। अगर पुलिसवाले जला रहे हैं, वो इसलिए कि आंदोलन कमज़ोर हो जाए।

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी किसान प्रदर्शनकारियों व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 9 लोगों की जान चली गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में हुए 2 नगर निगम उपचुनावों को BJP ने भारी अंतर से जीता

Next Story

मुंबई: RSS की तुलना तालिबान से करने पर जावेद अख्तर के खिलाफ FIR दर्ज

Latest from उत्तर प्रदेश

UP: नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या, राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, सपा ने CM योगी से माँगा जवाब

बलरामपुर: झारखंडी में स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू (28 वर्ष) की…

भीमनगरी उद्घाटन में मचा बवाल: ‘राधे-राधे’ से भड़के लोग, भंते नाराज, माला लेकर पहुंचा युवक, पुलिस से भिड़ा शख्स

आगरा: भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में उस समय…

“रेप तो बच्चे ही करते हैं”: अलीगढ़ में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान महिला से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पुलिस ने डांटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान…

रामजी लाल सुमन का करणी सेना पर तीखा हमला: ‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है’, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा

आगरा: अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने…