उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया में एक पुलिस एएसआई पर मारपीट करने को लेकर दलित युवक द्वारा एससी एसटी एक्ट दर्ज कराया है। पीड़ित राघव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय ने रक्षा बंधन पर उनके साथ मारपीट की थी जिसकी वजह से उनके सर में चोट आई है।
राघव के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व पर कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय अपने ग्रह ग्राम जमुना आये थे। इसी दौरान 3 अगस्त को उन्होंने अपने भाई अखिलेश पाण्डेय के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, मारपीट करने के साथ ही आदिवासी युवक को भी जातिगत गालियां दी और राड से हमला कर दिया।
राघव जमुना कालरी का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने एक साथी रोहित बसोर के साथ रक्षाबंधन के दिन 3 बजकर 20 मिनट पर बाईक से गणेश चौक के पास सीमा सिंह के घर राखी बंधवाने जा रहा था।
तभी उन्हें सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय व उनके भाई अखिलेश पाण्डेय ने रुकवा लिया था। वहीं आरोप लगाया गया कि दिनेश पाण्डेय ने युवकों से कहा कि तुम मेरे भाई से विवाद करते हो और गालियों की बौछार लगाने के बाद मारपीट शुरू कर दी। एएसआई दिनेश पाण्डेय ने अपनी कार में रखे राड से राघव के ऊपर हमला कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर भालूमाड़ा पुलिस ने आरोपी दिनेश पाण्डेय सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली उमरिया और उनके भाई अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 के साथ ही एससीएसटी एक्ट की धारा 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) वीए के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
लेकिन उपयुक्त मामले में मोड़ तब आ गया जब आरोपी बनाये गए एएसआई दिनेश पाण्डेय ने अपने घटनाक्रम पर मौजूद न होने के साबुत पेश कर डाले। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त मौके पर मौजूद ही नहीं थे जिस समय की घटना का बखान का जिक्र पीड़ित कर रहा है।
उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि वह उस वक्त अशोका रेस्टोरेंट में थे जिसका साबुत उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सौप दिया है। साथ ही उन्होंने अफ़सोस जताया कि उनके पास साबुत होने के बावजूद उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। हालाँकि एएसआई दिनेश पाण्डेय ने भरोसा दिखाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा।
वहीं भालूमाड़ा के थाना प्रभारी आर.एन. आर्माे ने बताया कि दिनेश पांडेय द्वारा दिए गए सबूतों को देखा जायेगा व जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’