सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित जसो थाने में पदस्थ एक एएसआई श्यामसुंदर मांझी को फर्जी एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज न करने पर 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। जातिवादी प्रवत्ति के एएसआई श्यामसुंदर मांझी आये दिन इस एक्ट के एवज में लोगो से पैसे ऐंठ रहे थे।
ऐसे ही एक मामले में फरियादी चुनहा निवासी रावेन्द्र कुशवाहा पिता रंगीलाल (25) ने बताया कि उसके भाइयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज नहीं करने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एएसआई श्यामसुंदर मांझी उन्हें आये दिन झूठे एक्ट में फ़साने को लेकर धमकाता रहता था।
जिसके बाद रावेन्द्र कुशवाहा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में करी। जिसके बाद शिकायत की तस्दीक के बाद निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया।
रणनीति के तहत गुरुवार की शाम एएसआई के सरकारी आवास पर उस वक्त दबिश दी गई जब रावेन्द्र कुशवाहा 5 हजार की नकदी देने के लिए पहुंचा। एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि भाइयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध नहीं दर्ज करने के एवज में जसो थाने का एएसआई श्यामसुंदर मांझी (46) निवासी निवा थाना जवा (रीवा), जसो थाना इलाके के चुनहा निवासी रावेन्द्र कुशवाहा पिता रंगीलाल (25) से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
आपको बता दे कि प्रदेश में फर्जी एससी एसटी के मामलो में भारी उछाल देखने को मिला जिसका सबसे अधिक शिकार ओबीसी वर्ग के लोग बन रहे है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’