कनाडा में फ्रेंच भाषी प्रांत में हमला, 2 की मौत 5 घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

क्यूबेक: फ़्रांस के दो शहरों में हमलों के बाद अब कनाडा में भी हमला किया गया है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स व न्यूज एजेंसी के इनपुट्स के मुताबिक क्यूबेक सिटी में मध्ययुगीन वेशभूषा ‘समुराई की वेशभूषा’ के कपड़े पहने और तलवार से लैस होकर एक व्यक्ति ने हमला किया जिसमें दो लोग मारे गए और पांच से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमला फ्रेंच बोलने वाले कनाडाई प्रांत की राजधानी में प्रांतीय संसद भवन के पास शनिवार देर रात हमला हुआ। बाद में व्यापक तलाशी अभियान में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने हलमा वाले क्षेत्र में लोगों को न जाने की अपील की है।

अभी तक हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने पुष्टि की है। पांच अन्य को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस ने हमलावर को ‘मध्ययुगीन कपड़े’ पहनने के रूप में वर्णित किया और रेडियो-कनाडा ने बताया कि उसने एक समुराई के रूप में कपड़े पहने थे। हैलोवीन पर हमला तब हुआ।

एक आतंकवादी हमले से इंकार नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारी तुरंत पुष्टि करने में असमर्थ थे जैसे कि हाल के हफ्तों में फ्रांस में आतंकवादी चरमपंथी हमले के तार जुड़े हुए थे, जिसमें नीस के चर्च में एक धारदार चाकू से हमला भी शामिल था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP में मॉल में लगाई गई भगवान राम की भव्य मूर्ति, बन गया आकर्षण केंद्र

Next Story

रेप पर बोले केरल कांग्रेस अध्यक्ष- ‘यदि रेप पीड़िता का आत्मसम्मान है तो वो आत्महत्या कर लेगी ताकि दोबारा ऐसा न हो’

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…