/

आजमगढ़: शादी का झांसा देकर नाबालिग दलित को बहला फुसलाकर ले गया, आरोपी ओजैफा गिरफ्तार

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर नाबालिग दलित लड़की को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पिछले महीने 29 जुलाई को समय 20.09 बजे दलित महिला द्वारा थाना मुबारक पुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त ओजैफा पुत्र मोहम्मद कौशर निवासी जमुड़ी थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उनकी पुत्री को भगा ले गया।

दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पर एक मुकदमा धारा 363, 366 IPC विरूद्ध अभियुक्त ओजैफा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थ तोमर के पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर एसपी सिंह की नेतृत्व में मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अप्रहृता की बरामदगी हेतु लगातार दविश दी जा रही थी।

तभी सूचना प्राप्त हुई कि अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अप्रहृता को लेकर कही भागने के फिराक में शाहगढ़ चौराहे पर सवारी गाड़ी के इन्तेजार में खड़ा है। इसी सूचना पर मुबारकपुर पुलिस टीम द्वारा तत्परता करते हुए शाहगढ़ चौराहे के पास पर पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति एक लड़की को अपना साथ में लिये शाहगढ़ चौराहे पर एकान्त स्थान पर खड़ा है।

इत्मिनान होने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर उस खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उसके कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम ओजैफा बताया।

अभियुक्त को अपराध का बोध कराते हुए दिनांक 31 जुलाई समय करीब 19.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ 363, 366, 376 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट व 3(2)5क SC/ST एक्ट दर्ज किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधू ने जीता कांस्य, दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

Next Story

विश्व के बढ़ी आयुर्वेद की लोकप्रियता, 16 देशों में आयुर्वेद को मिली चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…