दलित नेता पे भड़के बलिया DM, बोले- 25 लाख की गाड़ी, 10 हज़ार के जूतों में नेतागीरी करने आए हैं

बलिया (UP) : भड़के DM नें दलित नेता को कहा 25 लाख की गाड़ी, सफेदपोश कपड़ों में राजनीति करने आए हैं ।

मामला पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है, दरअसल बलिया जिले की रामपुर नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय में कथित रूप से दलित बच्चों को मिड डे मील के दौरान सामान्य वर्ग के बच्चों के साथ नहीं बल्कि अलग खाना खिलाया जा रहा था ।

इस पर विवाद बढ़ा और इसकी सूचना डीएम भवानी सिंह तक पहुंचाई गई बाद में राजनीति भी शुरू हो गई और बसपा के स्थानीय दलित नेता भी DM के निरीक्षण के दौरान ही वहां पहुंच गए वहां बसपा नेता मदन राम जोकि बसपा को-ऑर्डिनेटर है और जो न जोनल अधिकारी भी हैं उन पर बलिया डीएम ने इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया ।
Baliya DM Bhawani Singh & BSP Leader Madanram
निरीक्षण के दौरान आए बसपा नेताओं पर बलिया डीएम भड़क गए डीएम ने कहा कि “देखिए 25 लाख की गाड़ी से, 10 हजार के जूते पहने सफेदपोश कपड़ों में राजनीति करने आए हैं ।”

आगे डीएम भवानी सिंह ने उनकी महंगी गाड़ी के अलावा घड़ी और जूते की कीमत भी पूछ डाली। बलिया डीएम भवानी सिंह ने तथाकथित छुआछूत मामले में बसपा नेताओं से सफाई देते हुए कहा कि “वास्तविकता यह कि मुझे 29 अगस्त को सूचना मिली थी मैंने आज आप लोगों को जांच का आश्वासन दे दिया था जो सत्यता होगी मैं मालूम करूंगा और मैं यह जांच सबके सामने करूंगा जो भी नेता आए हैं ।”

उधर बसपा के दलित नेता मदनराम नें DM की बातों पर सवाल उठाए व इसे दलित का अपमान बता दिया ।

इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया में बलिया DM की लोगों नें तारीफ़ भी की तो वहीं कुछ लोगों नें विरोध किया ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरक्षण के बढ़ते विरोध से बौखलाए RJD विधायक, बोले मूँछ उखाड़ देंगे यदि आरक्षण की ओर देखा भी तो ?

Next Story

चंद्रयान2 : कई रात नहीं सोए थे वैज्ञानिक, आज ग़म नें ISRO के बब्बर शेर को भी रुला दिया

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…