मुर्शिदाबाद केस: वो 8 साल का मासूम, सिपाही बन करना चाहता था देशसेवा !

मुर्शिदाबाद (WB) : निर्मम हत्या का शिकार हुए 8 साल के आनन्द सिपाही बनने का शौक रखते थे, जिसकी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया में संवेदनात्मक कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज इलाके में मंगलवार को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान 35 वर्षीय शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और उनके आठ साल के बेटे आनन्द की उनके घर के अंदर खून से लथपथ लाशें पड़ी मिलीं।

ट्रिपल मर्डर से इलाक़े में दहशत फैल गई आपको बता दें कि बंगाल का यह मुर्शिदाबाद इलाका अल्पसंख्यक बहूल है जबकि यहां लगभग 24% हिंदू ही रहते हैं।

शनिवार को पुलिस ने मामले में चार की संख्या में हिरासत में लिए गए लोगों की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया और CID ​​अधिकारियों की एक टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया।
 

मुर्शिदाबाद में 10 अक्टूबर को शिक्षक-सह-आरएसएस कार्यकर्ता, उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

वहीं 12 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने इस ट्रिपल मर्डर मामले में न्याय की मांग करते हुए कैंडल लाइट मार्च निकाला। इस दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोनी सिंघा रॉय भी मौजूद थे।

पुलिस नें कहा कि कायमगंज, जियागंज पुलिस स्टेशन, मुर्शिदाबाद के एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या एक दुखद घटना है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है।

वहीं इसका विरोध भी अब सोशल मीडिया पर उबाल मार रहा है और लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ममता सरकार से निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं।

वहीं शिक्षक बंधु प्रकाश समेत उनकी पत्नी ब्यूटी व बेटे आनन्द की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Anand with his mother & father

तस्वीरों को हम पत्रकारिता में नैतिकता के आधार पर नहीं दिखा सकते जिस प्रकार से हत्यारों नें घटना को अंजाम दिया है। मृतकों की तस्वीरों को ब्लर करके तो दिखा सकते थे लेकिन जो उन तस्वीरों में ब्लर करने से छिप जाता यानी उन तस्वीरों में दिखता है कि किस तरह तीनों के शरीर को किसी धार दार हथियार से टुकड़ों में काटा गया है जिसमें न तो गर्भवती पत्नी की बख्शा गया न ही वो 8 साल का मासूम।

Bandhu Prakash, Wife Beauty & Son Anand, Murshidabad WB
उधर 8 साल के मासूम आनन्द की वो तस्वीरें बार बार मन में एक कशक पैदा करती हैं वो जैसे कपड़े पहनता था, पुलिस की वर्दी पहने हुए मानो किसी फ़िल्मी हीरो की तरह पुलिस इंस्पेक्टर बनकर धमाकेदार एंट्री कर रहा है।
Bandhu Prakash’s 8 years old son Aanand

फूल बगीचों में खेलना भी उस मासूम को भाता था। जो उन निर्मम हत्यारों को नहीं भा सका और उस 8 साल की अबोध जान को टुकड़ों में बदल दिया। क्या बच्चे के सपने क्या बच्चा सब कुछ उन नर पिसाचों नें एक झटके में निगल लिया।

Memories of 8 yr old Anand, Murshidabad WB
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देवभूमि उत्तराखंड में देवभाषा संस्कृत को BJP सरकार नें स्कूलों में किया आवश्यक !

Next Story

राममंदिर फ़ैसले से पहले अयोध्या में धारा144 लागू, अबकी बार गर्भगृह में VHP मनाएगा भव्य दीपोत्सव !

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…