“मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ नहीं तो SC-ST एक्ट में फसा दूंगा”, दरोगा ने ब्राह्मण युवती को दी धमकी

सुल्तानपुर: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के निराला नगर चौकी इंचार्ज पर एक युवती ने अश्लील मैसेज भेजने व वीडियो काल करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि, दरोगा विकास कुमार ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा तथा मना करने पर एससी एसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। दरोगा की हरकतों से तंग आकर युवती ने एसपी के पास जाकर शिकायत पत्र दिया, और कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल अमेठी जिले की रहने वाली यह युवती सुल्तानपुर के एक पार्लर में काम करती है। शहर के निराला नगर, करौंदिया में एक व्यक्ति के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहती है। युवती का आरोप है कि रोज शाम को ब्यूटी पार्लर से आते समय निराला नगर चौकी इंचार्ज विकास कुमार चौकी के सामने खड़े रहते है। युवती ने दरोगा पर अश्लील इशारे करने का भी आरोप लगाया है।

A Screenshot shared by the victim

आरोप है चौकी इंचार्ज ने युवती का कहीं से नंबर निकलवा लिया जिसके बाद वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल करनी शुरू कर दी। दरोगा ने वीडियो कॉल पर अश्लील इशारे भी किये जिसका वीडियो युवती ने रिकॉर्ड कर लिया है। दरोगा ने युवती को कई बार गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा तथा मना करने पर धमकी भी दी। इतना ही नहीं दरोगा विकास कुमार ने कहा कि मुझसे बात कर लो नहीं तो मै तुमपर झूठा मुकदमा लिखवाकर बदनाम कर दूंगा। दरोगा पर अन्य तरह की धमकी देने के भी आरोप लगे हैं।

दरोगा की हरकतों से तंग आकर युवती ने सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसपर संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ सिटी को जांच करने के आदेश दिए हैं। युवती ने स्क्रीनशॉट और अन्य सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए है।

“मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मेरी पत्नी 6 महीने की गर्भवती है मेरा काम नहीं चल रहा है”

अश्लील इशारो के अलावा दरोगा ने युवती पर गर्लफ्रेंड बनने का दबाव भी बनाया था। विकास कुमार ने युवती से कहा था कि उसकी पत्नी 6 महीने की गर्भवती है इसलिए अब उसका काम नहीं चल रहा है। वह युवती को उसके कमरे पर आने के लिए भी मजबूर करता था।

पूरे मामले को लेकर जब नियो पॉलिटीको की टीम ने दरोगा से बात करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। हालाँकि एक लोकल जर्नलिस्ट से बात करते हुए दरोगा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमे दरोगा पत्रकार से कहते है कि, “जो आरोप आप कह रहे हो वो सही है, हमारे ऊपर एफआईआर कर दीजिये, हमें जेल में डाल दीजिये….जो करना है कर लीजिये… दोबारा कॉल करोगे तो गाली देकर बात करूँगा…”। इसी के साथ दरोगा ने पत्रकार को भी झूठे मुक़दमे में फ़साने की बाते कही है।

6 महीने पहले हो चुके है लाइन हाजिर

दरोगा विकास कुमार इससे पहले भी दिसंबर 2020 में खाकी को शर्मसार कर चुके हैं। बल्दीराय थाने के वलीपुर चौकी इंचार्ज रहने के दौरान दिसंबर 2020 में उस पर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत युवती ने तत्कालीन एसपी शिवहरि मीणा से की थी। दरोगा पर फ़रियाद लेकर थाने पहुंची युवती का मदद की आड़ में नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। उस समय एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।


#SUPPORTUS: Falana Dikhana is running low in funds. We need your immediate and regular support to SURVIVE. Please donate at least 1₹/day to the organization that cares about your issues.
 
DO UPI: neopoliticoeditor@okicici
 
Paytm/Gpay: 8800454121 Paypal: 
 
Please Support True Journalism
+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Previous Story

MP: बैगा और गोंड आदिवासी बहुल जमुई ग्राम पंचायत ने कर दिखाया शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण

Next Story

महाराष्ट्र: मंदिर में तोड़ फोड़ कर चोरी की गईं मूर्तियाँ, 2 आरोपी गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…