नीबू-मिर्ची हल्ला के बीच बंगाल में RSS सदस्य, उनकी गर्भवती पत्नी व 8 साल का मासूम ख़ामोश !

मुर्शिदाबाद (बंगाल) : दशहरे पर RSS सदस्य के साथ, गर्भवती पत्नी व 8 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई।

दशहरा खुशियों की सौगात लाता है हम सब पूरे परिवार के साथ इस जश्न में सराबोर होते हैं ऐसा ही एक हंसता खेलता मुस्कुराता परिवार था पश्चिम बंगाल के शिक्षक बंधू प्रकाश पाल का। 32 साल के प्रकाश ख़ुद पेशे से शिक्षक थे वहीं RSS से भी उनका जुड़ाव था। घर में उनके 8 साल का एक बेटा था, बताया गया कि 30 वर्षीय पत्नी ब्यूटी मॉडल थीं और गर्भवती थीं। ये पूरा परिवार बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहा करता था। ABP के पत्रकार विकास भदौरिया ने बताया कि मुर्शिदाबाद में हिंदू आबादी न के बराबर है।

इधर जब पूरा शहर दशहरे के रंग में सराबोर था तो कुछ अज्ञात लोग बंधू प्रकाश के घर में घुसे और बड़ी ही निर्दयता, कट्टरता और बेरहमी से बंधू प्रकाश की हत्या की, उसके बाद उनकी उस पत्नी तक की बड़ी बेदर्दी से हत्या की जिसके पेट में 6 माह का बच्चा पल रहा था जिसनें तो अभी दुनिया भी नहीं देखी थी ।

अभी उन निर्दय हत्यारों का एक और खौफ़नाक चेहरा बाकी था जब पति पत्नी का खून बहाने के बाद निर्दोष, दुनिया से अज्ञात, मासूम सिर्फ़ 8 साल के बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया।

रिपोर्ट के अनुसार उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है अभी जांच जारी है घटनास्थल का दृश्य बहुत खतरनाक है घर के अंदर सिर्फ़ खून ही ख़ून बिखरा पड़ा है।

अब पुलिस की जाँच के बाद जानकारी मिल पाएगी कि आख़िर किस कारण से हत्यारों नें इतनी बेरहमी से त्यौहार के दिन ही पूरे परिवार को उजाड़ दिया।

हालांकि जिसने भी इस घटना को सुना, सिरह गया, कड़ी निंदा की और चुभता सवाल पूछा कि क्या ये सेकुलरिज्म के लिए ख़तरा नहीं है, क्या ये मॉब लिंचिंग नहीं है यदि ऐसा है तो वो गिरोह आवाज़ क्यों नहीं उठाया जो जय श्री राम न बोलने के कारण टोपी उतार दिया जैसी घटनाओं पर संविधान को ख़तरा बताते थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिंद्रा बैंक CEO नें नकारा माँसाहारी खाना, बोले- पृथ्वी के लिए अच्छा शाकाहारी ख़ाना !

Next Story

BJP MLA का सूचना मंत्रालय को पत्र, ‘बिगबॉस में जानबूझके बनाया ब्राह्मण-मुस्लिम बेड पार्टनर, बंद हो शो !

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…