आरक्षण आंदोलन पर भीम आर्मी ने दी धमकी- ‘पटरियों पर पूंजीपतियों की ट्रेन नहीं चलने देंगे’

नई दिल्ली: भीम आर्मी ने आरक्षण को लेकर रेलवे पटरियों की धमकियां दी है।

विवादों में रहने वाली चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी ने फिर एक विवाद पैदा किया है। बता दें कि भीम आर्मी ने अब आरक्षण को लेकर रेलवे को धमकी दी है।

भीम आर्मी के मुखिया ने रेलवे के निजीकरण के आरोप लगाते हुए कहा कि “रेलवे का निजीकरण करके जो आरक्षण को खत्म करने की साज़िश रची जा रही है उसे हम किसी भी कीमत पर कामयाब नही होने देंगे।”

आगे पटरियों पर ट्रेन को रोकने की धमकी देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि “सरकारी पटरियों पर पूंजीपतियों की ट्रेन को बहुजन समाज नही चलने देगा। जल्दी मैं एक बड़े आंदोलन की घोषणा करूँगा।”

महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी से महिला आयोग ने की थी गिरफ्तारी की माँग:

दलित नेता के दो वर्ष पहले Mar 21, 2018 को किये इस ट्वीट में बेहद ही नीचता परोसी गई थी। ट्वीटर पर एक महिला काजल को उन्होंने मोलेस्ट करने का प्रयास करते हुए लिखा कि ‘हमें सब पता है तु रात को किसका बिस्तर गरम करती है’। ऐसी नीच टिपण्णी करने के बाद कैसे चंद्रशेखर महिलाओ की सुरक्षा का ढोंग कर लेते है।

दरअसल एक ट्वीटर यूजर काजल हिंदुस्तानी ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाली जिसमे वह कर्णाटक कांग्रेस पर अपने विचार रख रही थी। वीडियो में काजल बेहद सभ्य तरीके से अपनी बाते रखते हुए बता रही थी कैसे लिंगायत समुदाय को सनातन धर्म से अलग करने की राजनीती की जा रही है।

इस वीडियो में ऐसा एक शब्द नहीं था जो गृह्णा से भरा हो वहीं अपने को वकील बताने वाले चंद्र शेखर ने सामाजिक व क़ानूनी सभी सीमाएं जवाब देने में लांघ दी। ज्ञात होकि चंद्रशेखर का वीडियो से दूर दूर तक लेना देना नहीं था। लेकिन फिर भी उनका महिलाओ के प्रति असम्मान झलक ही उठा।

उन्होंने काजल को रिप्लाई देते हुए लिखा था कि “काजल ब्राह्मण तु राष्ट्रवादी है तो तुम्हारे दो लड़के है उसमें एक लड़के को अनुचुचित समाज से शादी करवादे दुसरे को भारतीय सेना मे भेजदे शोसियल मिडीया मे भाजपा की दलाली करना बंध करदे हमें सब पता है तु रात को किसका बिस्तर गरम करती है दलाल दलाली ही कर सकते है”। वहीं रिप्लाई में भी चंद्रशेखर हिंदी सही से लिख नहीं पाए। इस ट्वीट के वायरल होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर चंद्रशेखर रावण के गिरफ्तारी की माँग की थी।

Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

NCRB डाटा ने बताया आबादी के अनुपात से कही अधिक अपराध में लिप्त है दलित व मुस्लिम समुदाय! हुआ विवाद

Next Story

प्रणव दा ने याकूब से लेकर कसाब जैसे आतंकवादियों सहित खारिज की थी 30 दया याचिकाएं

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…