देवास: मध्य प्रदेश के देवास में हुयी दो गुटों के हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए। दरअसल जमीन विवाद को लेकर देवास के एक छोटे से गाँव रेटिया में हुई इस हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी व 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुचना के अनुसार दलित समुदाय व ओबीसी समाज के गुर्जर जाति के लोगो के बीच में हुई जमीन विवाद की ‘तू तू – मैं मैं’ एकाएक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।
हिंसा में दोनों परिवारों के ओर से लाठी डंडे व कुल्हाड़ी तक चल गई जिस कारण से दलित समुदाय के 5 लोग घायल हो गए जिसमे एक महिला व बच्चा भी शामिल है।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
लेकिन मामले में जाति को ढूंढ लेने वाली भीम आर्मी ने इस जमीन विवाद में भी दलित शब्द ढूंढ निकाला। मध्य प्रदेश के प्रभारी सुनील अस्तेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को तुरंत एक्टिव करते हुए धड़ाधड़ 5 ट्वीट कर गुर्जर समाज को ही कठघरे में खड़ा दिया।
वहीं गुर्जरो को गरियाते हुए 15 छोड़ 85 जोड़ के भीम आर्मी के नारे को ठेंगा दिखाते हुए बची कुची कसर उनके समर्थको ने कमेंट सेक्शन में पूरी कर दी।
मामले को बेहद गंभीर बताते हुए सुनील अस्तेय ने लिखा “जमीन विवाद में दलितों को निहत्ता पाकर गारी(गुर्जरों) जाति के 30 लोगों ने 12 तलवारों, कुल्हाड़ी से कायरों की तरह महिलाओं, बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया, 5 लोग गम्भीरघायल, ग्रा.रेटिया थाना पिपलरावा,जिला देवास मप्र। भीमआर्मी देवास टीम गांव जा रही है, एक टीम हॉस्पिटल पहुँच रही है।”
आगे सुनील जी ने आक्रोश दिखाते हुए तुरंत दूसरा ट्वीट दाग दिया, अन्य ट्वीट में प्रदेश प्रभारी ने कहा “मामले में FIR दर्ज, 5 लोगो को गंभीर चोट जिसमे एक महिला,बच्चा शमिल है।
देवास पुलिस प्रशासन, जल्द ही मामले में कठोर कार्यवाही करें, नही तो हम तैयार है। परिवार को उचित स्वस्थ्य व्यवस्था, जमीन मामला सुलझाकर आरोपियों को जेल भेजे। अगर कुछ होता है तो सभी साथी पूरी तैयारी के साथ रहे।”
जिसके बाद सुनील अस्तेय ने भीम आर्मी चीफ को इस उम्मीद से टैग किया कि वह इस मुद्दे को उठाकर दलितों की आवाज को बुलंद करेंगे लेकिन राजनीती में मझ चुके चंद्रशेखर ने तुरंत ओबीसी समाज से जुडी खबर को देखते हुए मामले से कन्नी काट ली।
आपको बता दें कि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी राज्य में होने वाले 37 सीटों के उपचुनावों में उतरने जा रही है ऐसे में ओबीसी को नाराज करने का खतरा भीम आर्मी मुखिया नहीं उठा सकते है।
वहीं भीम आर्मी के अन्य दलित नेता सूरज बौद्ध ने पहले तो इसको ट्वीट कर संज्ञान लेने की बाते कहीं लेकिन मामले में ओबीसी देख उन्होंने भी ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया।
Help us to keep this start-up running:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’