भीम आर्मी उच्च जाति और पिछड़ी जातियों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है – मायावती

उत्तर प्रदेश(लखनऊ) : दलितों का अच्छा खासा वोट बैंक लिए घूम रही भीम आर्मी को मायावती ने आड़े हाथो लेते हुए एक व्यापारिक संगठन करार दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा की भीम आर्मी केवल लोगो से चंदा लेकर अपने व्यापर में लगा रही है उनका दलितों के हित से कोई लेना देना नहीं।

दलितों में अच्छी पैठ जमा चुकी भीम आर्मी में बीते महीने चंदे को लेकर भीम आर्मी नेताओ पर गंभीर आरोप संगठन के लोगो ने ही लगाए थे।





काफी दिनों से चल रहे आपसी अनबन के बाद बीते हफ्ते ही इस दलित संगठन में दो फाड़ हो गए थे, भीम आर्मी और भीम आर्मी दो नाम से अलग अलग संगठन उभर कर सामने आये जिसके बाद दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।

इसी बीच मायावती ने भीम आर्मी से कन्नी काटते हुए इसे बीजेपी की ही एक कटपुतली करार दिया है। मायावती ने कहा की “भीम आर्मी समाज में नफरत फ़ैलाने का कार्य कर रही है, वह उच्च जाति और पिछड़ी जाति को आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है जो उन्हें बिलकुल बर्दास्त नहीं है”।

आगे मायावती ने कहा की भीम आर्मी और बहुजन युथ फॉर मिशन झूठा प्रचार करते है, कहते है मायावती को 2019 में प्रधान मंत्री की गद्दी पर बैठाना है इसके द्वारा वह लोगो से चंदा ऐंठ कर विपक्ष के हाथो में खेल रहे है।

बसपा सुप्रीमो की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब देखना होगा की भीम आर्मी का इस पर क्या रुख निकल कर सामने आता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“जिस माँ को राजनीति का ‘र’ नहीं पता, कांग्रेस उसे गाली देती है : नरेंद्र मोदी

Next Story

रुको, नोट लेने से पहले पहचान लो की असली है या नकली ?

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…