विद्यालय ज़मीन पर भीम की मूर्ति स्थापित कर भीम आर्मी ने कब्जानी चाही ज़मीन, शिकायत पर पुलिस मूर्ति उठा ले गई तो हुआ विवाद

शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भीम आर्मी के कुछ लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर विद्यालय के आवंटित भूमि को कब्जाने का प्रयास किया।

घटना शाजापु के अरनियाकला गांव की है जहां भीम आर्मी समर्थित लोगो ने एक बड़ी शासकीय ज़मीन को कब्जाने के मकसद से एक चबूतरा बना वहां बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर डाली।

जिसके बाद सामाजिक ताने बाने को ध्यान में रखते हुए व गुना प्रकरण से सबक लेते हुए तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंच मूर्ति को वहां से हटा लिया।

मूर्ति हटाए जाने के वक़्त मौके पर भीम आर्मी के सदस्यों ने पहुंच कर हंगामा किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ के साथ मूर्ति को वहां से हटा दिया।

गाँव वालो के मुताबिक मूर्ति को कुछ राजनितिक रूप से प्रेरित लोगो द्वारा ज़मीन कब्जाने के मकसद से 13 अगस्त को स्थापित किया गया था। जिसकी सुचना गाँव के लोगो ने पुलिस प्रशासन को दी तो त्वरित कार्यवाई करते हुए ज़मीन को अधिकरण मुक्त किया गया।

ज़मीन जवाहर नवोदय स्कूल के लिए आवंटित की गयी थी जिसका एक बड़ा हिस्सा यह लोग कब्जाना चाह रहे थे। जिसके लिए वर्ष 2019 में इनके लोगो द्वारा अधिकारियो को पत्र भी लिखा गया था जिसको प्रशासन ने नकार दिया था।

वहीं गाँव के लोगो ने हमें बताया कि ऐसा कर यह लोग गांव में सवर्ण बनाम दलितों के आपसी सौहार्द को ख़त्म करना चाह रहे है। यदि इन्हे बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर पार्क बनाना है तो अपनी निजी जमीनों पर बनाये।

भीम आर्मी ने दी 20 अगस्त को विकराल आंदोलन की धमकी
पुलिस द्वारा मौके से मूर्ति को हटाए जाने के बाद भीम आर्मी के प्रभारी सुनील अस्तेय ने इलाके में बड़े आंदोलन की धमकी देते हुए बाबा साहब की मूर्ति को पुनः स्थापित करने का आग्रह किया है।

भीम आर्मी के मुताबिक वह 20 अगस्त को गाँव में मूर्ति स्थापित कराने को लेकर उग्र आंदोलन करने जा रही है जिसके लिए प्रदेश भर से पदाधिकारी पहुंचेंगे।


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

Why Aarushi Kapoor is writing this piece?

Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘गरीब परिवार से था, जिसको लेकर मुझे अपनी जाति ‘शुक्ला’ तक बदलनी पड़ी’: भोजपुरी एक्टर रवि किशन का खुलासा

Next Story

पालघर लिंचिंग में CBI जांच की उठी माँग, कपिल मिश्रा बोले- ‘साफ है महाराष्ट्र सरकार न्याय नहीं दिलवा सकती’

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…