बनारस: देश की प्रमुख बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में ब्राह्मण विरोधी नारो ने एक बार फिर परिसर में तनाव का माहौल बना दिया है। बुधवार की रात कुछ छात्रों ने परिसर की कई दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे हुए देखे जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। नारो में “RSS ख़बरदार, कश्मीर तो झांकी है, अभी तो पूरा भारत बाकी है व ब्राह्मण तेरी कब्र खुदेगी BHU की धरती पर” जैसे नारे लिखे गए थे।
अम्बेडकरवादी छात्र संगठन पर लगा है आरोप
विवादित नारे लिखने का आरोप अम्बेडकरवादी संगठन BCM पर लगा है। BCM जोकि भगत सिंह मोर्चा छात्र संगठन के नाम से भी जानी जाती है उसने आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है। हालाँकि ब्रह्मवाद के खिलाफ उसके द्वारा किये जाने वाले प्रदर्शन का एक पोस्टर BHU में वायरल हुआ है।
लंका गेट पर होगा ब्राह्मणवाद के खिलाफ प्रदर्शन
BCM का एक डिजिटल पोस्टर पर वायरल हो रहा है, जिस पर लिखा है कि 28 अप्रैल को शाम पांच बजे लंका गेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पोस्टर में लिखा है कि आंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ नारे लगाने के कारण बीसीएम के सदस्यों के साथ की जा रही मारपीट, अपहरण और धमकी के खिलाफ प्रतिरोध सभा की बुलाई जा रही है।
BCM के सदस्यों का कहना है कि ये नारे वही लोग लिख रहे हैं जो अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ बोलने की वजह से पिछले कुछ दिनों से बीसीएम के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.