बेलावी (कर्नाटक): राम मंदिर भूमिपूजन की शुभ मुहूर्त बताने वाले पण्डित को धमकियां मिलीं हैं।
जहाँ अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से एक ओर कल भगवान राम का वनवास खत्म हो रहा है वहीं जिस पण्डित ने पूजन का शुभ मुहूर्त बताया था। उनको अब जान से मारने की धमकियां मिली हैं।
कर्नाटक के बेलावी के रहने वाले पण्डित विजयेंद्र शर्मा ने मीडिया की दिए बयान में कहा कि, “धमकी देने वालों ने कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई ? आप इसमें क्यों पड़ रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि उन्होंने (आयोजकों) ने मुझसे इसके लिए आग्रह किया था और मैंने उसका पालन किया। एक गुरु के तौर पर मैंने अपने फर्ज अदा किया। फोन करने वालों ने नाम नहीं बताया। और भी नंबंरों से फोन आ रहे हैं लेकिन मैं किसी को भी गंभीरता ने नहीं लिया।”
हालांकि भूमिपूजन के समय ऐसी धमकियों को कर्नाटक के स्थानीय प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। और तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर दी गई है। वहीं धमकी मिलने के बाद पुजारी के घर के बाहर पुलिसकर्मयों को भी तैैैनात कर दिया गया है। पण्डित को पूरे देश से धमकियां आनी शुरू हुई हैं जबकि उन्होंने बड़ी दृढ़ता से कहा कि वो इनको तवज्जो नहीं देते।
गौरतलब है कि फरवरी में मन्दिर आयोजकों ने धार्मिक आयोजन की तारीख निर्धारित करने के लिए पंडित शर्मा से संपर्क किया। शर्मा ने शुरू में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए अप्रैल में अक्षय तृतीया की तारीख को चुना था, लेकिन फिर COVID-19 महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण यह बदल गया।
अटल बिहारी व मोरार जी को दे चुके हैं सलाह:
पण्डित विजयेंद्र शर्मा आठ भाषाओं के जानकार हैं।वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एक विद्वान और स्वर्ण पदक विजेता हैं। वह प्रमुख राजनीतिज्ञों के लिए जाने-माने ज्योतिषी रहे हैं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों मोरारजी देसाई और अटल बिहारी वाजपेयी को भी सलाह दी है। वास्तव में, उन्होंने वाजपेयी को प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख का सुझाव दिया था
राम मंदिर भूमि पूजन पर रामायण के राम क्या बोले:
अयोध्या में राम मन्दिर का सैकड़ों वर्षों का इंतजार अब परसों साकार हो रहा है। पूरा देश इस ऐतिहासिक गौरवशाली क्षण का गवाही बनने जा रहे हैं ऐसे में खुद वो भी अपने आप को इस पल के लिए सौभाग्यशाली मान रहे हैं जिसको देश TV के कारण राम मानता है। हम बात कर रहे हैं रामायण के राम की।
राम यानी अरूण गोविल ने राम मंदिर भूमि पूजन पर खुशी जताते हुए कहा कि “भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है।”
आगे अरुण गोविल ने कहा कि “अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’