नईदिल्ली : कांग्रेस नें CAA पर संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए बैठक बुलाई जिसका साथी दलों शिवसेना, सपा, बसपा नें छोड़ने का फ़ैसला किया है।
CAA के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुलाए गए एक हाई-प्रोफाइल बैठक से दूर रहने के बाद सोमवार को विपक्षी एकता को एक झटका लगा है। शिवसेना, DMK, TMC, SP, BSP ने CAA के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए बैठक को छोड़ने का फैसला किया। शिवसेना और DMK क्रमशः महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कांग्रेस के सहयोगी हैं।
मोर्चा में मुख्य विपक्षी दलों की छुट्टी काटने पर भाजपा नें कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का जमकर मजाक उड़ाया। शिवराज सिंह नें कहा कि “ये गैंग तो बनने से पहले टुकड़े टुकड़े हो गया।”
Aré! Ye gang to banne se pahale hi tukde-tukde ho gaya!
? ? ? https://t.co/jFupQk4Qd3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2020
आपको बता दें कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को उस बैठक में NCP, RJD, JMM और लेफ्ट पार्टियों सहित 20 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन 20 विपक्षी दलों द्वारा पारित एक प्रस्ताव CAA को वापस लेने और राष्ट्रव्यापी NRC और NPR को तत्काल रोकने की मांग शामिल है। इसने उन सभी मुख्यमंत्रियों से भी आग्रह किया, जिन्होंने कहा है कि वे NRC को अपने राज्यों में लागू नहीं करेंगे, ताकि NPR गणना को निलंबित करने पर भी विचार किया जा सके। उनका कहना है कि NPR NRC का ही एक रूप है।
विपक्षी दल 23, 26 और 30 जनवरी को शांतिपूर्ण एकजुटता प्रदर्शन करेंगे। वहीं इसमें आम नागरिकों से उनके साथ जुड़ने का आग्रह भी किया है।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]