पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की बड़ी मुश्किलें, हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित बयान देने के मामले में कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रहीं है। हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में MP/MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज थाने में FIR दर्ज करने के आदेश दिए है। आरोप है कि हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित बयान देकर उन्होंने करोड़ों हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रागिनी रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसी शिकायत के आधार पर एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ की वजीरगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है।

Uttarpradesh

हमें लगी जानकरी के अनुसार रागिनी रस्तोगी की तरफ से कराई गई शिकायत में उन्होंने बताया कि सपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक विवादित पोस्ट किया था,  जिसमें कहा गया था कि विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए है तो एक हिन्दू देवी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकतीं हैं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी ने शिकायत में स्वामी प्रसाद मौर्या के पिछले विवादित बयान का भी जिक्र किया, जिससे करोड़ों हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं आहत हुई है।

बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों की लिस्ट की कुछ ज्यादा ही लंबी है, जो समाजवादी पार्टी में महा सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने दिए थे। लेकिन एक महीने पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब खुद की एक पार्टी का गठन कर लिया है, जिसका नाम उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यूपी- दलितों ने काली मंदिर परिसर में लगा दी अंबेडकर की मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम ने समझाइश देकर हटवाई

Next Story

हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…