लखनऊ- समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रहीं है। हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में MP/MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज थाने में FIR दर्ज करने के आदेश दिए है। आरोप है कि हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित बयान देकर उन्होंने करोड़ों हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रागिनी रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसी शिकायत के आधार पर एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ की वजीरगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है।
हमें लगी जानकरी के अनुसार रागिनी रस्तोगी की तरफ से कराई गई शिकायत में उन्होंने बताया कि सपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए है तो एक हिन्दू देवी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकतीं हैं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी ने शिकायत में स्वामी प्रसाद मौर्या के पिछले विवादित बयान का भी जिक्र किया, जिससे करोड़ों हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं आहत हुई है।
बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों की लिस्ट की कुछ ज्यादा ही लंबी है, जो समाजवादी पार्टी में महा सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने दिए थे। लेकिन एक महीने पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब खुद की एक पार्टी का गठन कर लिया है, जिसका नाम उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.