पटना- बिहार की राजधानी पटना में दो गुटों के बीच जमकर हुई गोलीबारी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग शिवनाथ शर्मा की मौत हो गई हैं। पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी कालोनी के हरि बाबू गली का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार देर रात अवैध शराब बेचने को लेकर बदमाशों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।
इससे पहले बदमाशों ने सीतामढ़ी जिले के श्री राधाकृष्ण गोयनका काॅलेज में घुसकर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवि पाठक को गोलियों से भून दिया था।
घर के बाहर टहल रहा था बुजुर्ग
आपको बता दे कि एक ओर जहां शराब बंदी को लेकर मौजूदा नीतीश सरकार द्वारा बिहार को शराब मुक्त प्रदेश बनाने दावे किए जा रहें है, तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों के हौंसले इतनें बुलंद है कि सरेआम प्रदेश की राजधानी में अवैध शराब बेचने को लेकर आपस में वर्चस्व की जंग चल रहीं हैं।
राजधानी पटना में मंगलवार देर रात अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में बुजुर्ग की मौत पर सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस का कहना है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री को लेकर देर रात अपराधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच अपने घर के बाहर टहल रहें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान मिस्त्री शिवनाथ शर्मा के रूप में हुई हैं। जो बढ़ई का काम करके अपने परिवारजनों का पालन पोषण करतें थे।
वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने बताया कि घायल हुए अपराधियों की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार और अतुल कुमार के रूप में हुई हैं। मामले में आगे की जांच की जा रहीं हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.