/

बिहार- RJD विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, नवरात्रि और माँ दुर्गा को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रोहतास- बिहार के रोहतास जिले में डेहरी से RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा नवरात्रि और माँ दुर्गा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पंकज सिंह नामक व्यक्ति ने विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में डेहरी स्थित उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गिरिन्द गौरव की अदालत में मामला दायर कराया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि फतेह बहादुर सिंह ने नवरात्रि और माँ दुर्गा को लेकर जिस तरह का बयान दिया है, वह बेहद ही आपत्तिजनक हैं। वह साफ तौर पर हिन्दू समुदाय को निशाना बना रहें है, इसलिए ही नवरात्रि के पावन पर्व पर इस तरह का निंदनीय बयान दिया हैं।

माँ दुर्गा को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद विहिप, बजरंगदल, हिन्दू क्रांति दल जैसे कई हिन्दू संगठनों ने अनेक स्थानों पर विधायक फतेह बहादुर सिंह के पुतले जलाएं थे और डेहरी थाने में लिखित आवेदन भी दिया था। लेकिन अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।  बता दे कि विधायक फतेह बहादुर सिंह के आपत्तिजनक बयान के बाद खुद उनकी विधानसभा के नाराज लोगों ने अपने अपने गाँव में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी हैं।

आपको बता दे कि बीते दिनों रोहतास में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गा को काल्पनिक और पूजा पाठ को फिजूलखर्ची बताया हैं। उन्होंने कहा कि मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी देवता है, लेकिन ब्रिटिश काल में भारत की कुल जनसंख्या ही 30 करोड थी। तो किन मनुवादियों ने लिखा कि महिषासुर की करोड़ों सेना के साथ अकेली माँ दुर्गा ने लड़ाई की और उनका सर्वनाश कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिस समय मुठ्ठी भर ब्रिटिशों ने भारत को गुलाम बनाया, उस समय माँ दुर्गा क्या कर रहीं थी?

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिहार- अवैध शराब बेचने को लेकर दो गुटों में हुई फायरिंग, घर के बाहर टहल रहें ब्राह्मण बुजुर्ग की गोली लगने से मौत

Next Story

Sc-St एक्ट और दुष्कर्म का आरोपी पांच साल बाद हुआ दोषमुक्त, पीड़िता से प्रतिकर धनराशि वसूलने के आदेश

Latest from नेतागिरी

धोखाधड़ी के आरोप में भीम आर्मी का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर की लाखों रूपये की ठगी

सक्ती- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में लाखों रुपए की ठगी करने वाले भीम आर्मी के पूर्व…