सोनीपत- दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान देते हुए हिन्दूओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया हैं। आरोप है कि आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने सोनीपत में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को भगवान को न मानने और पूजा-पाठ करने के लिए मंदिरों में न जाने के लिए उकसाया।
वीडियो हुआ वायरल
बता दे कि आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम बीते दिनों मंगलवार को गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा में सोनीपत जिले के लहराड़ा गाँव पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई समाज विरोधी और आपसी भाईचारा खराब करने संबंधी बयान दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि दलित नेता और आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम किस तरह आपसी फूट डाल कर लोगों को भड़काने का काम कर रहें हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पूछा कि जहां मंदिरों में हमारे लोगों का अपमान होता हो, बहन बेटियों की इज्जत को लूटा जाता हो और हमारे लोगों की हत्या कर दी जाती हो, आप ऐसी जगह क्यों जातें हो।
वहीं कार्यक्रम के आयोजक और गुरु रविदास मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम बौद्ध ने राजेन्द्र पाल गौतम के बयान का समर्थन करते हुए उन्हें व उनके द्वारा दिए गए बयान को सही ठहराया हैं।
बता दे कि दलित नेता और आम आदमी पार्टी के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम पहले भी सनातन धर्म और हिन्दू विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। पिछली साल उन्होंने भीमराव अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराते हुए भी जहर उगला था, जिसके बाद उन्हें काफी विरोध प्रदर्शन भी झेलना पड़ा था।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.