/

Bihar- छह दिन से लापता शिव मंदिर के पुजारी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, आंखें निकाली, जीभ और गुप्तांग को भी काटा

गोपालगंज- बिहार में गोपालगंज जिले के दानापुर गाँव में छह दिनों से लापता शिव मंदिर के पुजारी मनोज कुमार की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में वबाल मचा हुआ हैं. बता दे कि आरोपियों ने केवल हत्या को अंजाम नहीं दिया, बल्कि मृतक को टार्चर करते हुए उसकी जीभ काट दी व दोनों आंखें निकाल ली और प्राइवेट पार्ट को भी काट कर क्षत-विक्षिप्त कर दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे छह दिन पूर्व घर से पैदल मंदिर जातें समय मृतक पुजारी मनोज कुमार अचानक गायब हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच तो शुरू की, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुजारी का पता नहीं लगा पाई. इसी बीच शनिवार को गाँव की झाड़ियों से पुजारी का शव बेहद ही दयनीय हालत में पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को काबू में किया.

वहीं इस घटनाक्रम के बाद पूरे जिले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, मृतक पुजारी मनोज कुमार के भाई सुरेश का कहना है कि उन्हें और परिवार वालों को लगा कि मनोज कहीं चले गए हैं और जल्दी ही वापस आ जाएगें. उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि आरोपियों ने उनके भाई को क्यों इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भाई सुरेश का कहना है कि प्रशासन के कुछ लोग घर आए थे और आश्वासन देकर गए हैं कि जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि लोगों को समझाया गया है, फिलहाल गाँव में स्थिति नियंत्रण में हैं. वहीं पुलिस प्रशासन पर पथराव करने के मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी का मौजूदा सरकार पर हमला

इतना ही नहीं इस पूरी घटना के बाद बीजेपी ने भी नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि जंगल राज चल रहा हैं. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मंदिर के एक पुजारी को निर्ममता पूर्ण तरीके से मौत के घाट उतार दिया जाता है, यह बेहद ही चिंताजनक विषय हैं.

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धोखाधड़ी की खबर दिखाने पर प्रधान ने पत्रकार व उसके बेटे की साथ की मारपीट, दर्ज कराया SC-ST Act

Next Story

SC-ST Act के दुरूपयोग को रोकने के लिए सौंपा ज्ञापन, कहा संशोधन होने तक जारी रहेगा विरोध

Latest from देश विदेश - क्राइम