शंकराचार्य मठ के पुजारी को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, मंदिर को किया आग के हवाले, घटना CCTV कैमरे में कैद

भरूच- गुजरात के भरूच जिले में स्थित शंकराचार्य मठ को एक अज्ञात शख्स के द्वारा आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई है। साथ ही मठ के पुजारी को एक हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा पत्र भी मिला है, जिसमें  मठ के पुजारी को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही आरोपी युवक की तलाश की जा रहीं है।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

पुलिस का कहना शुक्रवार की सुबह एक युवक ने शहर में स्थित शंकराचार्य मठ को आग के हवाले कर जलाने की कोशिश की है। इतना ही नहीं आरोपी ने मठ के पुजारी को एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है, जिसमें गुस्ताख पीर की “सजा सर तन से जुदा” लिखा हुआ है। भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि काले कपड़े और सफेद टोपी पहने हुए एक व्यक्ति मठ के दरवाजे की तरफ कुछ सामग्री फेंकता है और फिर आग लगा देता है।

Uttarpradesh

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दे कि नवचौकी ओवारा क्षेत्र में नर्मदा नदी के तट पर एक शंकराचार्य मठ स्थित है, जहां शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने मठ के दरवाजे पर कुछ ज्वलनशील सामग्री फेंकी और आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक चावड़ा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जांच के लिए विभिन्न टीमों का गठन भी किया गया हैं।

मठ के पुजारी मुक्तानंद स्वामी ने मीडिया को बताया कि शंकराचार्य मठ और आसपास के दो मंदिर द्वारका शारदा पीठ के अन्तर्गत आते है,  जो आदि शंकराचार्य द्वारा स्थित प्रमुख चार मठों में से एक है। पुजारी ने बताया कि ” जब वह सुबह पांच बजे बगल के मंदिर में पूजा करने के बाद अपने मठ में लौटे तो उनके एक पड़ोसी दिलीप दवे दौड़ते हुए आए और बताया कि एक व्यक्ति ने मठ के दरवाजे के पास कुछ फेंका और आग लगा दी। जिसे बाद में उन्होंने बुझाया।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टीचर को पहले SC-ST एक्ट और छेड़छाड़ में फसाया, फिर पुलिस कस्टडी में हत्या, 3 पुलिसकर्मियों पर FIR

Next Story

प्राइवेट महंगी दवा लिखने को किया मना तो मरीज को बुरी तरह पीटा, SC-ST एक्ट में जेल भेजने की धमकी, डॉक्टर की वीडियो वायरल

Latest from देश विदेश - क्राइम