राजस्थान में कोरोना की लड़ाई में सामने आए बिश्नोई समाज के लोग, दी 25 लाख की मदद !

जोधपुर (Raj) : कोरोना आपदा की लड़ाई में बिश्नोई समाज के व्यक्ति नें 25 लाख की आर्थिक मदद की है।

कोरोना से निपटने के लिए आपदा के समय राजस्थान में बिश्नोई समाज के लोग सामने आए हैं। समाज के सदस्य पप्पूराम डारा नें मुख्यमंत्री कोष में अपनी 25 लाख की पूंजी दान की है।

जोधपुर के पूर्व जनपद सदस्य रहे पप्पूराम ‘डारा इंजीनियरिग & इन्फ़्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुएजोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को 25 लाख का चेक सौंपा।

उन्होंने आपदा में अपने इस नेेेक काम पर कहा कि “विश्व महामारी बिमारी कोरोना से निपटने के लिए आपदा के समय मुख्यमंत्री कोष में 25 (पचीस) लाख की सहायता देकर मैैंने छोटी सी रकम देकर अपनी तरफ से पहल की है। भगवान आप सबको स्वस्थ रखे ये कामना करता हूँ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुलिस ने कराया शाहीनबाग़ को खाली, 101 दिन से कर रहे थे CAA, NRC का विरोध

Next Story

बड़ी ख़बर- PM आज फिर करेंगे संबोधित, लॉकडाउन न मानने वालों से थे दुखी !

Latest from फलाने की पसंद