जीतनराम मांझी के बयान का जवाब देने वाले ब्राह्मण नेता को BJP ने किया निष्कासित

मधुबनी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले गजेंद्र झा को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

मंगलवार शाम देर शाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र झा को जारी एक पत्र में भाजपा ने कहा कि उनके द्वारा की गई अमर्यादित बयान से पार्टी को आघात हुई है। अतः उनको पार्टी से निष्काषित किया जाता है। जो तत्काल के प्रभाव से लागू होगा।

पत्र में गजेंद्र को 15 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण जिला कार्यालय को सौपने को कहा गया है।

गजेंद्र झा ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी भी साझा किया है। उन्होंने लिखा कि, “जिस किसी को भी पार्टी से निकाले जाने का डर है वो मेरा साथ छोर दें। इस पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए इस ब्राह्मण नेता (शंकर झा, जिला अध्यक्ष, मधुबनी) का हाथ नहीं काॅपा होगा क्या ?”

Gajendra Jha’s FB Post

इससे पहले अपने बयान को लेकर गजेंद्र ने कहा कि वो अपने बयान पर अभी भी अडिग हैं और तब तक बयान को वापस नहीं लेंगे जब तक जीतनराम मांझी अपने ब्राह्मण विरोधी बयान को सार्वजनिक मंच से वापस नहीं ले लेते और माफी नहीं मांग लेते।

जनेऊ तोड़कर राजनीति नहीं करता

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा नेता से पहले ब्राह्मण हूँ और समाज की रक्षा करना मेरा परम् कर्तव्य है। मैं जमीर बेचकर राजनीति नहीं करता, मैं जनेऊ तोड़कर राजनीति नहीं करता, जिसदिन ऐसा करना होगा उसदिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं भाजपा के सिपाही हूँ आदेश को सिर आंखों पर लेकर स्वतः ही पार्टी से निकल जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि इस धर्मयुद्ध में अभिमन्यु की तरह शहीद होने चल पड़ा हूँ अब सनातनियों को सोचना है कि इस युद्ध में वो हमारे साथ हैं या नहीं। ब्राह्मणों के लिए अपने अंतिम लहू तक लड़ता रहूंगा।

क्या था आपत्तिजनक बयान !

गजेंद्र झा ने मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान के पलटवार में कहा था कि यह ब्राह्मणों के सम्मान और स्वाभिमान की बात है, जो भी ब्राह्मण का बेटा मांझी की जीभ काट कर लायेगा, उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा और जीवन भर उसका भरण पोषण करूँगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में 27% OBC आरक्षण के साथ 23 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, CM ने की घोषणा

Next Story

आंध्रप्रदेश में 18 NGOs पर ईसाई धर्मांतरण कराने के आरोप, संसद में सरकार बोली- कार्रवाई शुरू की गई

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…