भाजपा MLA का बयान “मायावती किन्नर से ज्यादा बदतर हैं, क्योंकि वो ना नर हैं ना नारी”

मुगलसराय (यूपी) : भाजपा की महिला विधायक बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर बरसी लेकिन इस बीच उनका ये भाषण विवादित बन गया |

भाजपा विधायक नें मायावती की तुलना कर दी किन्नर से : 

यूपी के मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक साधना सिंह का बयान विवादों के घेरे में आ चुका है | दरअसल वो यूपी में सपा-बसपा के ताजा गठबंधन पर एक सभा में बोल रही थीं लेकिन बात बहुत आगे तक चली गई |

उन्होंने कहा कि ” जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट, साड़ी फाट जाए वो महिला ना सत्ता के लिए आगे आती है | ”

इसी के आगे उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि ” उसको (मायावती) पूरे देश की महिला कलंकित मानती है, वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो तो ना नर है ना महिला है ” |

bjp mla’s statement

बयान भाजपा के नैतिक दिवालियापन का प्रतीक है : अखिलेश यादव

बयान की निंदा करते हुए सपा के राष्ट्रीय मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं ” मुगलसराय से बीजेपी MLA नें जिस तरह से आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती को कहे हैं वो घोर निंदनीय है ” |

आहे उन्होंने कहा कि ” ये BJP के नैतिक दिवालियापन व हताशा का प्रतीक है, ये देश की महिलाओं का भी अपमान है ” |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

JEE मेंस रिसल्ट में MP चमका : बिन मां का बेटा 100% अंकों के साथ टॉपर

Next Story

OBC ‘संघर्ष मोर्चा’ की हुंकार “52% आरक्षण हमारा हक, हम इसे लेकर रहेंगे”

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…