BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर का मुसलमानों पर बयान: ‘मंदिर में मंत्र पढ़ें, नहीं तो खतना चेक कराएं’

सहारनपुर: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है। बागपत में एक शादी समारोह में पहुंचने के दौरान उन्होंने हिंदू धर्म स्थलों की पवित्रता और लव जिहाद के मुद्दे पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मंदिर में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर आते हैं, जो वास्तव में हिंदू नहीं हैं। ऐसे लोगों को मंत्र पढ़ने के लिए कहें, अगर नहीं पढ़ पाते, तो उन्हें एक कमरे में ले जाकर चेक किया जाना चाहिए कि उनका खतना हुआ है या नहीं।”

‘हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए’ – नंद किशोर का बयान

गुर्जर ने आगे कहा कि हिंदुओं को दरगाहों पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजारों में ऐसे लोग दफन हैं जिन्होंने महिलाओं पर जुल्म किए। उन्होंने कहा, “हिंदुओं को मजारों पर सिर झुकाने की बजाय अपने तीर्थ स्थलों पर जाना चाहिए, जहां हमारे देवताओं के विभिन्न रूप मौजूद हैं।”

‘जूस में यूरिन ही नहीं, जहर भी मिला सकते हैं’

हाल ही में लोनी क्षेत्र में एक दुकान से जूस में यूरिन मिलाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए गुर्जर ने कहा, “ये लोग सिर्फ यूरिन नहीं, बल्कि जहर भी मिला सकते हैं। ऐसी दुकानों से जूस, फल-सब्जी न खरीदें। यह लोनी में सनातन धर्म को खंडित करने की साजिश है, और इसके खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।”

नंद किशोर गुर्जर के विवादित बयान: टिकैत से लेकर मांस-मदिरा तक

यह पहली बार नहीं है कि नंद किशोर गुर्जर ने विवादास्पद बयान दिया हो। उनके बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं। 29 अक्टूबर, 2023 को गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत पर कहा कि “अगर टिकैत किसान आंदोलन में न होते, तो उनका एनकाउंटर निश्चित था।” 7 जनवरी, 2023 को उन्होंने बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर घर में जबरन घुसने वालों के खिलाफ कहा, “ऐसे फर्जी लोग मिलें तो उन्हें वहीं मार गिराएं, नहीं तो मुझे बुलाएं, मैं उनका काम तमाम करूंगा।” निकाय चुनाव 2023 में नंद किशोर ने लोनी नगर पंचायत में मांस खाने वालों और शराब पीने वालों को टिकट न देने की घोषणा करते हुए कहा, “लोनी को लंदन बनाने का हमारा संकल्प है, अपराधियों और शराबियों का नहीं।” दिल्ली दंगों पर 9 अक्टूबर, 2022 को उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, “हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, पर अगर कोई हमारी बहन-बेटी को छेड़ेगा, तो जिहादियों को हमेशा मारेंगे।” इसके अलावा, छह महीने पहले अतीक अहमद की हत्या को लेकर गुर्जर ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी ने ही अतीक अहमद को मरवाया ताकि उसके राज बाहर न आ सकें।

‘लोनी को लंदन बनाएंगे’ – अपराध मुक्त और अनुशासनिक समाज का संकल्प

नंद किशोर गुर्जर ने लोनी क्षेत्र को अपराध मुक्त और अनुशासित बनाने का संकल्प जताया है। वे बिना परमिशन के मांस-मटन की दुकान खोलने वालों के सख्त खिलाफ हैं और अपने क्षेत्र को आदर्श नगर बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का बड़ा बयान: “मेरी राजनीति अलग, महाराष्ट्र में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा नहीं चलेगा”

Latest from नेतागिरी