/

BJP सांसद द्वारा राज्यसभा में ‘SC-ST निजी क्षेत्र आरक्षण’ विधेयक पेश !

दौसा (राजस्थान) : BJP राज्यसभा सांसद नें संसद में SC-ST निजी क्षेत्र आरक्षण बिल को पेश किया।

दौसा से आने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज राज्यसभा पटल पर एससी एसटी को निजी क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने के लिए बिल पेश किया ह। इस बिल में अनुसूचित जाति व जनजाति को विशेष आरक्षण का प्रावधान किया है जिसके मुताबिक कोई व्यवसास या इंडस्ट्री जो भारत सरकार के अधीन नहीं आता है वहाँ यह आरक्षण लागू होगा।

साथ ही सांसद किरोड़ीलाल ने आदिवासी रेजिमेंट विधेयक भी संसद में पेश किया। आपको बता दे बिल को चर्चा के लिए रख लिया गया है जिसके बाद सदन में इस प्राइवेट मेम्बर बिल पर जल्द चर्चा हो सकती है।

बाद में संसद और सरकार इस बिल पर किस तरह से इस पर निर्णय लेती है वह देखने वाली बात होगी।

आपको बता दे कि सांसद पहले निर्दलीय सांसद भी चुन कर लोकसभा में आ चुके है जिसके बाद वर्ष 2018 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

हालांकि इसके पहले भी कई नेताओं नें निजी क्षेत्र में आरक्षण की बातें उठाई थी। भाजपा के ही पूर्व सांसद उदितराज हमेशा इसकी वक़ालत करते रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पीएल पुनिया इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

इस निजी क्षेत्र में SC-ST आरक्षण के बारे में राज्यसभा की एक फ़ोटो भी वायरल हुई थी दरअसल वो राज्यसभा द्वारा 22 नवम्बर शाम को दिखाई गई ख़बर की ही है। और इस बिल में आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके बारे में राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड राज्यसभा के पूरे बुलेटिन @ 221119 पढ़ सकते हैं। जहाँ बुलेेटिन के 10वें बिंदु के 7वें खंड में इस बिल का वर्णन है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BHU छात्रों के सपोर्ट में मुस्लिम एंकर, बोले- फ़िरोज़ संस्कृत ज्ञाता हैं, हिंदू कर्मकांडों के नहीं !

Next Story

‘आप’ मंत्री बोले राम व कृष्ण ऐतिहासिक नहीं, कुमार विश्वास पलटे- विधानसभा में मिल जाएँगे सबूत

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…