शहीद अंकित शर्मा व रतनलाल के परिवारों को अपनी वेतन दान करेंगे दिल्ली के BJP सांसद !

नईदिल्ली : दिल्ली हिंसा में शहीद रतनलाल व अंकित के परिवार को अपना वेतन दान करेंगे भाजपा सांसद ।

हाल के दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल व खुफिया एजेंसी IB के अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों BJP सांसद प्रवेश वर्मा अपनी एक माह की वेतन दान करेंगे।

प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं। जोकि दिल्ली चुनावों के दौरान काफ़ी चर्चा में रहे हैं।

प्रवेश वर्मा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद होने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शहीद रत्तन लाल और आई.बी ऑफिसर शहीद अंकित शर्मा के परिवारों को मैं बतौर सांसद मिलने वाली मेरी एक-एक महीने की तनख़्वाह समर्पित करता हूँ।”

गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के दौरान IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या कर चांद बाग़ स्थित नाले में उनकी लाश फेंक दी गई थी। इस मामले में अंकित के परिजनों की शिकायत पर आप नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली के दयालपुर थाने में IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा FIR दर्ज कराई थी।

उधर दंगों के बीच ही दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल भी गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में रतन लाल नें अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

उधर दंगों की जांच के लिए विशेष तौर पर SIT बनाई गई है इसको उन लोगों की पहचान करने का काम सौंपा गया है जिन्होंने 4 दिनों में पूरे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान आगजनी, लूटपाट, या संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

इस बारे में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कम से कम 1000 दंगाइयों की पहचान की है और अब तक कम से कम 630 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी’ फार्मूला, दंगाइयों से ही हर्जाना वसूलेगी दिल्ली पुलिस- रिपोर्ट

Next Story

अदनान सामी नें किया CAA का समर्थन, बोले- ‘मुस्लिम हूँ, पर भारत में सुरक्षित’ !

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…