चंडीगढ़ (पंजाब) : भाजपा प्रवक्ता ने आर्थिक आरक्षण का समर्थन कर इसमें बदलाव की माँग उठाई है।
देश में आए दिन कहीं न कहीं आरक्षण को लेकर बहस जारी रहती है। इसी तरह पिछले सोशल मीडिया पर आरक्षण एक बार फिर ट्रेंडिंग टॉपिक रहा। जिसमें ट्विटर पर सबसे ऊपर आरक्षण मुद्दा उठाने वाला ट्रेंड था “आरक्षण ही जातिवाद है”।
इस ट्रेंड का समर्थन करते हुए पंजाब के भाजपा प्रवक्ता व वकील गौरव गोयल ने देश की जातिग आरक्षण व्यवस्था को आर्थिक आधार पर करने की माँग उठाई।
गौरव नें आगे सवाल भी उठाया है कि IAS के बेटे या बेटी को आरक्षण की आवश्यकता क्यों है ?
Reservation shall be on the basis of Economic condition. Why the son or daughter of an IAS needs reservation?#आरक्षण_ही_जातिवाद_है
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) June 2, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Sathiyon ab ki Baar Sarkar ka tatha padhna jaruri hai agar yah aise hi Aarakshan ko badhava dete rahe to Bhajpa ka samarthan ham kyon Karen iska bhi bistar board karke dur