/

ब्राह्मण युवक का किया ‘सर तन से जुदा’, सर काटकर खेत में दबाया, फैमिद गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दीपक त्यागी नामक युवक की तालिबानी स्टाइल में हत्या का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है, शादीशुदा बेटी से दीपक के अवैध संबंध के चलते गुस्साए पिता ने दीपक का सिर धड़ से अलग कर दिया था और सिर को खेत में गाड़ दिया था।

आपको बता दे कि पुलिस पिछले 5 दिन से मृतक के सिर की तलाश कर रही थी, जिसके न मिलने पर परिवार वालों बिना सिर के ही अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन पुलिस ने अब हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हिंदू संगठन कर रहे थे प्रदर्शन

गौरतलब है कि मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी में दीपक त्यागी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। तालिबानी स्टाइल में सर धड़ से अलग करके हत्या की यह सनसनीखेज वारदात आवाज दिल्ली तक गुंजी और आला अधिकारियों ने इस मामले पर जवाब-तलब भी किया।

वहीं हत्या के खुलासे में देरी पर कई हिंदू संगठन, त्यागी समाज और राजनीतिक दल भी एक्टिव हो गए और रविवार को देर शाम लोगों ने भारी हंगामे के बीच जाम लगा दिया था, जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर ही जाम को खोला गया था।

पुलिस के लिए हत्या की सही वजह खोजना तो चुनौती था ही साथ ही इसके अलावा सिर की तलाश भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का लगातार दवाब बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद अब पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की मानें तो दीपक अपराधी किस्म का व्यक्ति था, कई महिलाओं से उसके नाजायज संबंध थे। पुलिस कई लीड पर काम कर रही थी, साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी रही थी। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली थे।

पुलिस की पूछताछ में फैमिद नाम के एक शख्स का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसकी बेटी के संबंध मृतक दीपक त्यागी के साथ थे। फैमिद ने अपनी बेटी और दीपक त्यागी दोनों को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने दीपक की हत्या करने की ठान ली थी।

दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि उसने तलवार से सिर कलम करने के बाद उसने अपने साथी आसिफ के साथ मिलकर दीपक त्यागी का सर सीमेंट की बोरी में बांधकर खेत में गाड़ दिया था, ताकि कोई शव की शिनाख्त ना कर सके और उसकी शादीशुदा बेटी की जिंदगी भी बच जाए। लेकिन आखिरकार पुलिस ने हत्याकांड की इस मिस्ट्री को सुलझा लिया और हत्याकांड के आरोपी फैमिद और आसिफ को गिरफ्तार कर मृतक के सिर को भी बरामद कर लिया है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Video: नवरात्री के पंडाल पर फूहड़ डांस को बंद कराया तो दलितों ने मारपीट कर लगाया SC-ST एक्ट, दर्जनों घायल

Next Story

फिल्म आदिपुरुष को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, कहा आपत्तिजनक दृश्य न हटाने पर करेगें कानूनी कार्यवाही

Latest from उत्तर प्रदेश