उत्तरप्रदेश- शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में बीते दिनों हुई मामूली कहासुनी को लेकर गाँव के ही दलित युवक आर्यन ने बीएसएफ में जवान प्रवीण शर्मा के बेटे अनमोल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे को बरामद कर लिया हैं।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी आर्यन एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका हैं। वहीं मृतक अनमोल की बात की जाए तो वह कथित तौर पर खुद के ब्राह्मण होने पर गर्व करता था।
जानिए क्या थी घटना?
दरअसल बीते दिन 28 अक्टूबर शुक्रवार की रात मृतक युवक अनमोल शर्मा जागरण देखने के लिए अपने घर से निकला था, जहां रास्ते में गाँव के ही दलित युवक आर्यन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनमोल को सीने में गोली मार दी और फरार हो गए थे। जहां गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और चचेरे भाई गोल्डी द्वारा अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
इतना ही नहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जाम लगा दिया था और आरोपितो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर मकान कुर्की की मांग की गई थी।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम खुलवा दिया था और म्रतक के चाचा मोहित शर्मा की तहरीर पर तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सिगरेट पीने को लेकर हुआ था विवाद
वहीं शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि मृतक और आरोपी के बीच बीते दिनों 22 अक्टूबर को सैलून पर सिगरेट पीने को को लेकर आपस में मामूली विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अन्य आरोपितों के साथ प्लानिंग कर अनमोल की गोली मारकर हत्या कर दी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.