जाति को लेकर प्राउड फील करने वाले ब्राह्मण युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश- शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में बीते दिनों हुई मामूली कहासुनी को लेकर गाँव के ही दलित युवक आर्यन ने बीएसएफ में जवान प्रवीण शर्मा के बेटे अनमोल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे को बरामद कर लिया हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी आर्यन एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका हैं। वहीं मृतक अनमोल की बात की जाए तो वह कथित तौर पर खुद के ब्राह्मण होने पर गर्व करता था।

जानिए क्या थी घटना?

दरअसल बीते दिन 28 अक्टूबर शुक्रवार की रात मृतक युवक अनमोल शर्मा जागरण देखने के लिए अपने घर से निकला था, जहां रास्ते में गाँव के ही दलित युवक आर्यन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनमोल को सीने में गोली मार दी और फरार हो गए थे। जहां गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और चचेरे भाई गोल्डी द्वारा अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

इतना ही नहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जाम लगा दिया था और आरोपितो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर मकान कुर्की की मांग की गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम खुलवा दिया था और म्रतक के चाचा मोहित शर्मा की तहरीर पर तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सिगरेट पीने को लेकर हुआ था विवाद

वहीं शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि मृतक और आरोपी के बीच बीते दिनों 22 अक्टूबर को सैलून पर सिगरेट पीने को को लेकर आपस में मामूली विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अन्य आरोपितों के साथ प्लानिंग कर अनमोल की गोली मारकर हत्या कर दी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गोद ली हिन्दू लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा था मुस्लिम व्यक्ति, बहु ने रंगे हाथों पकड़ा

Next Story

आरक्षण बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रहा है, इसे खत्म कर देना चाहिए – पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…