MP: भाजपा प्रभारी बोले- पार्टी के एक जेब में ब्राह्मण है, दूसरे में बनिया

भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव का एक बयान सुर्खियों में छा गया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की एक जेब में ब्राह्मण है, एक जेब में बनिया है।

प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव सोमवार को भोपाल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान से सवाल किया गया कि बीजेपी कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी, ओबीसी की पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है। विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?

इस प्रश्न के जवाब में राव ने कहा कि मेरी (भाजपा के) एक जेब में ब्राह्मण है, एक जेब में बनिया है। उन्होंने कहा कि मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में, और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया। जब बनिया रहा तो बनिया पार्टी का हो गई। भाजपा सबके लिए होगी।

आगे उन्होंने कहा कि हाल ही के उपचुनाव में हमने जिस तरह से विजय प्राप्त की है यह भविष्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल और हौसला बढ़ाएगी। कुछ सीटों पर भाजपा मजबूती के साथ नहीं थी लेकिन इस उपचुनाव में हमने वहां भी मजबूती के साथ ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।

राव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि दो ध्रुवीय राजनीति के चलते अब अदला-बदली की राजनीति नहीं होगी। भाजपा लंबे समय तक सरकार में रहेगी। हम हर चुनौती को स्वीकार करेंगे और हर संकल्प को पूरा कर पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा को बहुमत से जताते रहेंगे।

आगामी रणनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसलिए हम कोई भी योजना प्रदेश कार्यालय में बैठकर नहीं बनाते, हम नीचे के स्तर से योजनाएं बनाकर उन्हें प्रदेश स्तर पर लाते हैं। हम हर बूथ पल 10% अधिक समर्थन की योजना बना रहे हैं जिससे भाजपा को लंबे समय के लिए मजबूती मिलेगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले दो विधायक BJP में शामिल

Next Story

आगरा: पाक मैच में कश्मीरी छात्रों के समर्थन में आए स्थानीय मुस्लिम, FIR कराने वाले को दी जान से मारने की धमकी

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…