राष्ट्रपति कोविंद नें किया CAA का समर्थन, बोले- ‘CAA लाकर पूरी की गई गांधी जी की इच्छा’

नईदिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें संसद में मोदी सरकार के CAA की तारीफ़ की है व इसे महात्मा गांधी की इच्छा की पूर्ति कहा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें CAA को लेकर आज बड़ा बयान दिया है। दरअसल आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में दोनों सदनों के संबोधन में CAA पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

राष्ट्रपति कोविंद नें CAA की तारीफ़ करते हुए कहा कि “मुझे खुशी है कि “संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है।”

आगे महात्मा गांधी के शब्दों में राष्ट्रपति नें कहा कि “विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है। विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है।”

इसके बाद राष्ट्रपति कोविन्द बोले कि “मेरी सरकार यह पुन: स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं।”

अंत में कहा कि “मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं।”

हालांकि राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों नें शोर मचाना भी शुरू कर दिया। औऱ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण के बाद सेंट्रल हॉल में हंगामा थोड़ी देर चलता रहा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वेश बदलकर गाँव की मस्जिद में रातें काटता था शरजील, परिवार को थी जानकारी- जागरण रिपोर्ट

Next Story

‘देश के ग़द्दारों को, गोली मारो चौराहे पे’- रेसलर योगेश्वर दत्त नें दिया बयान

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…