ब्रिटिश सांसद ने कृषि कानूनों का किया समर्थन, गिनाए कानूनों के फायदे

लंदन: दिल्ली की सीमाओं पर लगभग 70 दिनों से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन जारी है। वहीं अब इस आंदोलन में विदेशी कलाकारों की टिप्पणियां भी सामने आने लगी हैं।

पिछले दिनों हॉलीवुड सिंगर रिहाना, क्लाईमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। उधर कई लोग कृषि के समर्थन में भी आने लगे हैं।

इसी कड़ी में कृषि कानूनों के समर्थन में ब्रिटेन के सांसद भी आ गए हैं। दरअसल कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैक मैन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कृषि कानूनों का समर्थन कर नए और पुराने कृषि कानूनों के बारे में प्रावधानों को साझा किया।

सांसद ने एक संक्षिप्त दस्तावेज में उन सभी चीजों को भी गिनाया है जो पहले के कानून में नहीं थे और अब के कानूनों में है और इससे होने वाले फायदे को भी सामने रखा है।

उन्होंने कहा कि भारत में किसान आंदोलन के आसपास सोशल मीडिया कवरेज बहुत ज्यादा रही है। आगे कानून को बहुत उपयोगी मार्गदर्शक और किसानों पर प्रभाव वाला बताते हुए भारत में कृषि कानून परिवर्तनों पर आगे मार्गदर्शन साझा किया है।

अमेरिका ने किया समर्थन:

भारत में चल रहे कृषि कानूनों के विरोधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका यह स्वीकार करता है कि “शांतिपूर्ण विरोध किसी भी संपन्न लोकतंत्र की पहचान है”, यह जोड़कर कि पार्टियों के बीच मतभेदों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा, “हम मानते हैं कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किसी भी संपन्न लोकतंत्र की पहचान है, और ध्यान दें कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी यही कहा है।”

प्रवक्ता ने कहा, “हम प्रोत्साहित करते हैं कि पार्टियों के बीच किसी भी तरह के मतभेदों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा। सामान्य तौर पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसे कदमों का स्वागत करता है जो भारत के बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विभाग का गेस्ट हाउस खाली कराने गए इंजीनियर पर भीम आर्मी नेता ने लगाया SC-ST एक्ट, कमरे में किया कब्ज़ा

Next Story

दलित समाज ने किया भीम आर्मी से जुड़े 25 युवाओं का बहिष्कार, बाल कटाने से लेकर उठने-बैठने पर रोक

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…