बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महादेवा विधान सभा क्षेत्र से नामांकन करने आये बसपा प्रत्याशी से जब MLA व MLC की फुल फॉर्म पूछी गई तो वह अपनी बगले झाकने लग गए।
नामांकन दाखिल कर बाहर आये BSP प्रत्याशी लक्ष्मी चंद खरवार से जब मीडिया ने सवाल जवाब किये तो नेता जी की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई। इसके बाद लक्ष्य चंद मीडिया को अपनी जाति बताने लगे। उन्होंने अपनी जाति का कार्ड खेलते हुए बताया कि वह दलित समाज से आते है।
प्रस्तावक ने की सहायता
जब मीडिया के असहज करने वाले प्रश्न नेता जी को व्याकुल करने लगे तो उनके प्रस्तावक ने धीरे से उन्हें MLA की फुल फॉर्म बताई जिसे वह दोहरा भी ठीक प्रकार से नहीं सके।
MLC के प्रश्न पर भी नेता जी इधर उधर की बात करने लगे। सवाल को टालते हुए पहले लक्ष्मी चन्द्र खरवार ने कहा कि मैं टाइटिल खरवार लिखता हूं लेकिन मैं जाति से दलित हूं और सर्वसमाज को लेकर राजनीति करता हूं। सिर्फ एक जाति की राजनीति नहीं करता।
नेता जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे बसपा को भी लोग ट्रोल कर रहे है।