बसपा चलाएगी भीम आर्मी के खिलाफ पोल खोल अभियान

लखनऊ: भीम आर्मी और बसपा में खटास का एक और वाक़्या सामने आया है। बसपा के बड़े नेताओ के अनुसार बसपा पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत सभी इलाको में भीम आर्मी की पोल खोल कार्यक्रम चलाने का मन बना रही है।

प्रमुख अख़बार हिंदुस्तान में छपी एक खबर के अनुसार बसपा अनुसूचितजाति व जनजाति के इलाको में जाकर लोगो को भीम आर्मी से सचेत करेगी।

चंद्रशेखर की बढ़ती लोकप्रियता व सक्रियता देख कर मायावती को अपनी छवि धूमिल पड़ने का डर सताने लगा है। हालाँकि हर मौके पर भीम आर्मी अपने को बसपा का बताने की तमाम कोशिशे करने का प्रयास करती रहती है।



आपको बता दे की इससे पहले पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने की खबरों के बीच मायावती ने तीखी आलोचना करते हुए बीजेपी का एजेंट बता डाला था।

सूत्रों के अनुसार बसपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर यह बताने का प्रयास करेंगे कि बाबा साहेब का सपना सिर्फ और सिर्फ मायावती पूरा कर रही है और चंद्रशेखर सिर्फ लोगो में आपसी बैर बढ़ा रहे है।

आपको बता दे कि जहाँ बसपा अपने को सभी वर्गों की पार्टी दिखने की जद्दोजहत करने लगी है जिसका एक उदाहरण टिकट बटवारे में भी देखने को मिला था तो वही भीम आर्मी सवर्णो को दिन रात गाली देती रहती है जिससे बसपा को चुनावो में भारी नुक्सान की आशंका बन चली है।



साथ ही चंद्रशेखर आज़ाद ने महोबा में आयोजित जनसभा में कहा था कि अगर बसपा भी सवर्णो को टिकट दे तो उनको वोट नहीं देना है जबकि इस बार सवर्णो पर बसपा ने अपना दाँव खेला है।

आपको बता दे की पोलिटिकल टर्मिनोलॉजी में बैठाये गए सिद्धांत से यह देखने को मिल रहा है कि जिस तरफ ब्राह्मण वोट बैंक झुकता है सरकार यूपी में हमेशा उसी की बनती है जिसे मायावती ने बखूबी समझते हुए 2007 की सत्ता हासिल की थी जिसके बाद सपा आई और फिर भाजपा के पाले में वोट गिराकर योगी की सरकार बनाकर ब्राह्मण वोट बैंक किंगमेकर की भूमिका को दिखाता आया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OBC आरक्षण की खुली पोल, सिर्फ़ 25% प्रमुख जातियाँ ही ले गईं 98% OBC आरक्षण

Next Story

गहलोत सरकार का कोर्स में बदलाव- सावरकर को बताया अंग्रेजों से दया माँगने वाला

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…