हाथरस: CBI ने पीड़िता के भाई से पूछा तुमने क्यों करी बहन की हत्या? भाई पर कसा शिकंजा

बुलगढ़ी: हाथरस कांड को सबसे पहले जिस तरह से एक्सपोज़ कर हमारी टीम ने पूरी गुत्थी सुलझाने का काम किया था अब वही बाते धीरे धीरे सत्य प्रमाणित हो रही है।

जहां पीड़िता व आरोपी संदीप के प्रेम संबंधो को भी हमने ही उजागर किया था तो भाई के रोल पर भी संदेह जताया गया था।

अब CBI ने भी अपनी तहकीकात में पीड़िता के भाई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल CBI की जाँच अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गई है जिसके बाद एक बार फिर CBI ने पीड़िता के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

CBI ने पीड़िता के भाई से पूछा कि तुमने ही अपनी बहन की हत्या करी है ऐसा आरोप लग रहा है। घंटो की CBI पूछताछ के बाद से टीम ने भाई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसको भांपते हुए पीड़िता का भाई एक बार फिर मीडिया की शरण में जाना चाह रहा है।

ज्ञात होकि हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कैसे पीड़िता के भाई ने पीड़िता को प्रेमी संदीप के साथ देख कैसे अनजाने में चुन्नी से उसका गला दबा दिया था जिसके कारण उसकी सर्वाइकल की हड्डी डिस्प्लेस हुई। जो आगे जाकर उसकी मौत का कारण बनी थी।

मंगलवार को भी सीबीआई ने बिटिया के बड़े भाई और मां से काफी देर तक अपने कैंप कार्यालय पर पूछताछ की थी।

पूछताछ के बाद बाहर आने पर बिटिया के भाई ने बताया कि सीबीआई उससे पूछ रही है कि तुम पर यह भी आरोप लग रहा है कि तुमने अपनी बहन को मारा है। 

Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121.

Follow our Twitter handle @FDikhana to get more updates on this case.


Donate to Falana Dikhana: फलाना दिखाना एक मीडिया पोर्टल है जोकि दिल्ली विश्विधालय के छात्र अपनी पॉकेट मनी को जोड़कर पिछले दो वर्षो से चला रहे है। हाथरस केस का सबसे पहले अनावरण हमारी टीम द्वारा ही किया गया था जिसके बाद अनेक मीडिया, राजनैतिक व स्कॉलर्स ने हमारे इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की सराहना करी थी। पुरे भारत में सिर्फ हमारे द्वारा ही इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स को छापा जाता है जिसमे जटिल से जटिल केस की सच्चाई हम कुछ ही घंटो में सामने ला देते है। छात्रों की पॉकेट मनी से चल रहे इस नए फॉर्मेट को आपके सहयोग की आवश्यकता है। 

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

युवा पंडित की पहले शिखा पकड़ कर उड़ाया था मजाक, किडनैप कर बुरी तरह बैट से पीटा

Next Story

कांग्रेस- ‘सरकार बनी तो बिहार में भी खुलेगी AMU’, दलित नेता ने अल्पसंख्यक संस्थानों में दलित आरक्षण का उठाया सवाल

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…