मुंबई : अनुष्का शर्मा, एकता कपूर के बाद अब स्वरा भास्कर की वेबसीरीज विवादों में आ गई है।
सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी के लिए लोगों के निशाने पर रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिर विवादों में घिरती जा रही हैं।
ताजा मामला ये है कि स्वरा भास्कर पहली बार एक वेब सीरीज के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर दिखी हैं। हाल ही में उनकी वेबसीरीज “रसभरी” का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि रसभरी OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 25 जून को रिलीज हो रही है। बोल्ड सीन वाली ये सीरीज़ एक कॉमेडी-ड्रामा है। जिसमें एक लड़का अपनी क्लास टीचर के प्यार में पड़ जाता है, उनकी क्लास टीचर का किरदार निभा रही हैं स्वरा भास्कर।
इस सीरीज पर सोशल मीडिया के अलावा सेंसर बोर्ड नें भी आपत्ति जताई है। सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी स्वरा की बोल्ड वेबसीरीज रसभरी के विरोध में उतर आए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष नें अपने एक बयान में रसभरी यानी स्वरा को सीरीज में उत्तेजित होकर लड़कों के सामने नाचते दिखाने वाली सीन को अभिव्यक्ति की आजादी से इतर बताया है।
प्रसून जोशी ने कहा कि “दुःख हुआ, वेबसीरीज रसभरी में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है।”
आगे जोशी ने सीरीज में बच्चियों के प्रति असंवेदनशील दृष्टिकोण दिखाने का भी विरोध किया।
उन्होंने कहा कि “आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहाँ बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।”
Saddened byWebseries #Rasbhari’s irresponsible content portraying alittle girl child dancing provocatively in frontof men drinking.Creators& audience need 2seriously rethink Freedomof expression or freedom of exploitation?Let’s spare children in thedesperate need4 entertainment.
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) June 26, 2020
गौरतलब है कि रसभरी का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं इसमें स्वरा के अलावा आयुष्मान सक्सेना, रश्मि अगडेकर, चितरंजन त्रिपाठी, नीलू कोहली, प्रद्युम्न सिंह, सुनिक्षी ग्रोवर, मंजू शर्मा, अरूणा सोनी, अक्षय सोनी, न्यूकमर अक्षय बैचू भी हैं।
स्वरा भास्कर रसभरी में मुख्य किरदार हैं वो बतौर इंग्लिश टीचर शालू बंसल व रसभरी की भूमिका निभा रही हैं।
Tweeple! Super excited to share with you the magic of #Rasbhari #रसभरी NOW STREAMING on @PrimeVideo @PrimeVideoIN
Savour the nostalgia of adolescent infatuation! 😍😍😍😍 @tansworld @ApplauseSocial @nairsameer https://t.co/t7IJBim8sH— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 25, 2020
हालांकि स्वरा भास्कर की वेबसीरीज पहली सीरीज नहीं है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं इसके पहले अनुष्का शर्मा की पाताललोक में हिन्दू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। इसके अलावा एकता कपूर की सीरीज XXX में सेना के अपमान का आरोप लगा था। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें ऑनलाइन वेबसीरीज में प्रतिबंध लगाने के लिए की अपील भी की थी।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Shivendra Tiwari is writing this piece?
Shivendra Tiwari is a student of journalism at the University of Delhi. Shivendra comes from a very remote village of Riwa situated in Madhya Pradesh. Shivendra’s knowledge about regional and rural politics defines his excellence over the subject. Apart from FD, he writes for ‘Academics 4 Namo’ and ‘Academics for Nation’ to express the clear picture of right-wing in the rural areas. Moreover, Tiwari Ji is from a science background and had scored more than 95% in his intermediate exams!